क्षेत्रीय
17-Aug-2023

उत्तराखंड में आगामी दिसंबर माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का होगा आयोजन | EMS TV 17-Aug-2023 #uttarakhandnews #hindinews #latestnews उत्तराखंड राज्य आगामी दिसंबर माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा है ताकि राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ सके राज्य में बाहरी स्रोतों से निवेश आ सके और इस निवेश के जरिए विकास और रोजगार प्रदेशवासियों को मुहैया हो सके। बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की रूप रेखा तैयार करने के लिए आज राज्य सरकार के सलाहकार समूह की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता ख़ुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आगामी दिसंबर माह में प्रस्तावित है इस बार राज्य सरकार का लक्ष्य वर्ष 2018 में हुई इन्वेस्टर्स समिट से दोगुना निवेश पाने का है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहारनपुर चौक स्थित गुरूद्वारा में श्री गुरू सिंह सभा देहरादून द्वारा सिख समुदाय में होने वाले ‘आनन्द कारज’ की रजिस्ट्रेशन व्यवस्था लागू करने के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रेस वार्ता के माध्यम से दो पत्रों का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना और प्राकृतिक आपदा के बाद अब प्रदेश में एक और बड़ी आपदा आ गई है जिसे ब्यूरोक्रेटिक आपदा या डिजास्टर कहा जा सकता है। दसौनी ने कहा कि यह प्रदेश की विडंबना ही है कि शासन प्रशासन में बैठे हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने अधिकार और कर्तव्यों का ही बोध नहीं है। मंगलौर से हरिद्वार को जोड़ने वाले बाईपास पर बने सोलानी नदी के पुल की अगर बात की जाए तो 2 ही सालों में यह पुल के कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे साफ तौर पर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस बाईपास के निर्माण में कंट्रक्शन कंपनी ने किस तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया होगा कुम्भ मेले के दौरान 2021 में मंगलौर से हरिद्वार जाने वाले बाईपास का बहुत जल्दी में कंट्रक्शन कंपनियों ने निर्माण तो कर दिया पर उसकी गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया जो 2 ही सालों में कई बार डाई मेज हो चुका है और खासतौर पर सोलानी नदी के ऊपर से गुजरने वाला पुल तो बार बार क्षतिग्रस्त हो चुका जिससे किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है विकास नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम लांघा जाखन मैं हुआ भूस्खलन 9 मकान हुए जमीदोज प्रशासन के द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया यहां भारी बारिश के चलते पूरे प्रदेश में पहाड़ दरक रहे हैं वही उत्तराखंड जनपद देहरादून के विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिनहार मदर्सु जाखन जो की एक पहाड़ी क्षेत्र है वहां पर लैंडस्लाइड हुआ है और 9 मकान जमीदोज हो गए हैं वहीं प्रशासन मौके पर पहुंच गया और डीआईजी ने ही क्षेत्र का दौरा किया तहसील भगवानपुर के मुजाहितपुर सतीवाला-लामग्रान्ट क्षेत्र में रतमऊ नदी से अवैध खनन की शिकायत लगातार मिलती रहती थी जिसमें विभाग द्वारा कई बार औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें अवैध कर्ताओ के सूत्र इतने मजबूत थे कि टीम की भनक लगते ही सभी भाग जाते थे। कल सांय 6 बजे गोपनीय सूचना मिली कि कुछ ट्रैक्टर नदी में घुस रहे है जिसके तहत जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान लेने पर तत्काल फील्ड टीम को तैयार कर 5 लोग वाहन सहित गस्त हेतु भेजे गये जिसमें टीम रात 8 बजे क्षेत्र की ओर गुप्त रास्तों से पहुंची जिसकी भनक अवैध कर्ताओ को भी नही लग सकी। टीम द्वारा बन्दरजुट- लामग्रान्ट मार्ग पर अंधेरे में ट्रैक्टरों को रोकते रहे तथा उनका मोबाइल जमा करवाते रहे जिसमें लगातार 8 ट्रैक्टर लाइन में आते पकड़े गये। टीम को देखकर आगे के 02 ट्रैक्टर अँधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। डोईवाला से बुल्लावाला गांव को जोड़ने वाला एकमात्र पुल अब खतरे की जद में है खतरा बारिश से तो बढ़ा ही है लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते इस खतरे को और भी बढ़ा दिया है हालांकि तीन सालों से इस पुल की लीपा पोती का काम लगातार किया जा रहा है ओर इस कार्य पर लाखों रुपये खर्च कर दिए गए हैं पर फिर भी सुसवा नदी का यह पुल आमजन के लिये खतरे की घण्टी बजा रहा है इसी मामले को लेकर आज बुल्लावाला गांव के ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर पुल पर रिपेयरिंग के कार्य को सही तरीके से करने व विभागीय बजट को जनहित के लिए सही तरीके से लगाने की मांग की है #uttarakhandnews #hindinews #latestnews #topnews #uttarakhandrain#uttarakhandweathernews#livenews #uttarakhand #uttarakhandfloods #heavyrains


खबरें और भी हैं