क्षेत्रीय
CM शिवराज के गृह जिले सीहोर के इछावर विधानसभा क्षेत्र के 120 गांवों में पानी की समस्या है। सिंचाई से लेकर पेयजल के लिए ग्रामीणों काे परेशान होना पड़ता है। किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए काेई ठोस कार्रवाई भी नहीं की जा रही। ऐसे में पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल आगे आए और उन्होंने इस समस्या के समाधान को लेकर किसानों के साथ आवाज उठाई। वे पिछले कई महीनों से इसके लिए धरना प्रदर्शन और ज्ञापन प्रशासन को सौंप रहे हैं। अंदोलन को आगे बढ़ाते हुए पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने सीहोर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इसके लिए वे सुबह 11 बजे कोलीपूरा चौराहे पर अपने समर्थकों और किसानों के साथ एकत्रित हुए और फिर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे कलेक्ट्रेट का घेराव किया