राष्ट्रीय
17-Mar-2021

देश में मंगलवार को 28,869 कोरोना पॉजिटिव मिले। 17,746 ठीक हो गए और 187 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 10,935 की बढ़ोतरी हुई। नए संक्रमितों का आंकड़ा करीब तीन महीने पीछे चला गया है। इससे ज्यादा 30,354 केस 12 दिसंबर को आए थे। मंगलवार को नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा 17,864 मरीज सिर्फ महाराष्ट्र में ही मिले। देश में अब तक कुल 1 करोड़ 14 लाख 9 हजार 595 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वझे ने विस्फोटकों से लदी स्कॉर्पियो को एस्कॉर्ट करने के लिए अपनी ही सरकारी इनोवा गाड़ी का इस्तेमाल किया था और खुद 25 फरवरी को क्राइम सीन तक गए थे। इस बात का खुलासा हिरासत की मांग वाली याचिका में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने किया है। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में यह सामने आया है कि फुटेज में पीपीई किट पहने नजर आने वाला शख्स सचिन वझे है। केंद्रीय जांच एजेंसी को यह सबूत मिला है कि किट को वझे ने नष्ट कर दिया था। देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि पीएम मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में कोरोना से बने हालात, वैक्सीनेशन की स्थिति और संक्रमण को काबू करने के लिए की जा रही कोशिशों पर फीडबैक ले सकते हैं। पीएम मोदी ने देश में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने से पहले जनवरी में भी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी। भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालात में दिल्ली में मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, उनके स्टॉफ ने फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, वे फंदे से लटके हुए थे और दरवाजा अंदर से बंद था। माना जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। उधर, उनकी मौत की खबर के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। इस महीने की शुरुआत में लंदन में एक महिला की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया। अब इसका असर होता दिख रहा है। ब्रिटेन की सरकार देश में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए फंड बढ़ाने की योजना बना रही है। जल्द ही स्ट्रीट लाइट, कैमरे और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी चीजों का फंड दोगुना किया जाएगा। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अनुसार सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कदम उठाने का फैसला लिया है। इस पर 45 मिलियन पाउंड खर्च किए जाएंगे। दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मार्च के शुरुआती 15 दिनों में ही 61 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें भी 7 दिन तो रोजाना मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख से भी ज्यादा था। वहीं, 12 मार्च को सबसे ज्यादा 4.90 लाख कोरोना संक्रमित मिले थे। इन 15 दिनों में अब तक 61 लाख 4 हजार 599 संक्रमित मिले, जबकि एक लाख 27 हजार 43 लोगों की मौत भी हुई। इस बीच, कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अहम खबर यूरोप से आई है। आतंकवाद के मुद्दे पर दुनियाभर में बदनाम पाकिस्तान की इमरान खान सरकार अब लोकल मुद्दों पर अपने ही देश में ही घिरती नजर आ रही है। वहां की सुप्रीम कोर्ट ने काउंसिल ऑफ कॉमन इंट्रेस्ट की बैठक 2 महीने से न होने पर सरकार को फटकार लगाई है। 2 सदस्यों की बैंच को लीड कर रहे जस्टिस काजी फैज ईसा ने कहा कि क्या सरकार देश चलाने में नाकाम है? या फैसले लेने में कोई परेशानी हो रही है। अमेरिका के जॉर्जिया में तीन स्पा केंद्रों में गोलीबारी की खबर है। जॉर्जिया के अटलांटा में स्थित तीन स्पा केंद्रों में गोलीबारी हुई, इस हादसे में चार महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस और अमेरिकी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है। टीम इंडिया के ओपनर प्लेयर लोकेश राहुल का टी-20 में खराब फॉर्म जारी है। पिछले 4 मैच में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया और तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं। इसके बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनका सपोर्ट किया है। कोहली ने उन्हें चैम्पियन प्लेयर बताते हुए कहा कि वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते रहेंगे। देश में करोड़पति और मध्यमवर्गीय परिवारों में इजाफा हुआ है। हुरुन इंडिया की मंगलवार को जारी वेल्थ रिपोर्ट 2020 के मुताबिक, महामारी के बावजूद देश में 4.12 लाख नए करोड़पति और 6.33 लाख नए मध्यमवर्गीय परिवार बढ़े हैं। नए करोड़पतियों में 3000 परिवार ऐसे थे, जिनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा थी और वे श्सुपर रिच्य की श्रेणी में शामिल हो गए। नए मध्यवर्गीय परिवारों की बात करें तो इन परिवारों में 20 लाख रुपए की सालाना औसत बचत दर्ज हुई है। साथ ही इनके पास अपने मकान और महंगे वाहन भी थे। शेयर बाजार में लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद बुधवार को भी बिकवाली दर्ज की जा रही है। एनएसई निफ्टी इंडेक्स 42 अंकों की गिरावट के साथ 14,868.20 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेंसेक्स भी 109 गिरकर 50,254.15 पर आ गया है।


खबरें और भी हैं