कांग्रेसे के पूर्व अध्यक्ष राहुल गंधी मोदी सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वे गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक वीडियो सीरीज शुरू की है। वीडियो शेयर करते हुए गांधी ने लिखा, 'जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी: भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों और केरल के लोगों को ओणम की बधाई दी है. फसलों की कटाई पर मनाए जाने वाले उत्सव का त्योहार ओणम को केरल समेत देश के कई दूसरे हिस्सों में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। सोमवार सुबह अमित शाह को 12 दिन बाद एम्स से छुट्टी मिल गई। कोरोना के बाद देखभाल के लिए अमित शाह एम्स में बीते दिनों भर्ती हुए थे। अखिल भारतीय एम्स की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई है। गृहमंत्री अमित शाह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती किए गए थे। अमित शाह का इलाज एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई वाली टीम की देखरेख में चला। कोर्ट और जजों की अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण को सजा सुनाएगा। इससे पहले देशभर के 122 लॉ स्टूडेंट्स ने सीनियर कोर्ट को इमोशनल लेटर लिखा है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबडे और दूसरे जजों को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि इस मामले में कोर्ट अपने फैसले पर फिर से विचार करे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है. फेसबुक पर हेट स्पीच को लेकर छिड़ी बहस के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2024 संसदीय चुनाव भारत का आखिरी चुनाव हो सकता है, अगर हम भारतीय बैलेट पेपर पर वापस जाने के लिए नहीं उठते हैं. दरअसल, पत्रकार कारोल कैडवलडर ने ट्वीटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'फेसबुक एक घातक वैश्विक शक्ति है जो उदार लोकतंत्र को नष्ट कर रही है भारतीय राजनीति में फेसबुक के असर और उसकी पॉलिसी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कुछ और नई जानकारी सामने आई हैं. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक बार फिर फेसबुक की सीनियर अधिकारी अंखी दास से जुड़े कुछ अहम दावे किए हैं. बताया गया है कि अंखी दास ने चुनाव में कांग्रेस की हार को तीस साल की जमीनी मेहनत के बाद मुक्ति बताते हुए एक अलग अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. साथ ही चुुनावी कैंपेन में भी उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए हैं. सरकार को हवाई अड्डों और एयरलाइन्स नहीं चलाना चाहिए। यह कहना है नरेंद्र मोदी मोदी सरकार के के नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का। रविवार को पुरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एयर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया 2020 में हो जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि नीट और जेईई मेन परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा और छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी। देश भर में नीट और जेईई की परीक्षा में करीब 25 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। नर्मदा नदी के बहाव ने मध्य प्रदेश और गुजरात राज्यों के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और हीराकुंड बांध से पानी छोड़ने के बाद ओडिशा के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इन हालातों की वजह से मध्य प्रदेश और गुजरात में 24 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा नदियों में बहाव तेज होने और देश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की वजह से हजारों लोग बेघर हो गए हैं। इस साल अगस्त में बारिश सामान्य से 25 फीसदी ज्यादा हुई है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि इस बारिश ने पिछले 44 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामले में सुशांत और रिया चक्रवर्ती की मैनेजर रहीं श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने दावा किया कि सुशांत की दो बहनें उन पार्टियों में शामिल होती थीं, जिनमें ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता था। कुछ दिन पहले ईडी ने रिया के दो फोन की क्लोनिंग की। इससे रिकवर चैट में ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ था, जिसके बाद गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्य को आज ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। कोर्ट की अवमानना के दोषी भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की रिव्यू पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। माल्या ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी कर 292 करोड़ रुपए अपने बच्चों के नाम ट्रांसफर किए थे। सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई 2017 को उसे अवमानना का दोषी ठहराया था। माल्या ने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की थी। तेलंगाना के पूर्व मंत्री गुट्टा मोहन रेड्डी पर एक स्थानीय ठेकेदार और जेसीबी चालक को अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से धमकी देने की वजह से मामला दर्ज किया गया है। पूर्व मंत्री ने उन्हें तब धमकी दी जब वे रेड्डी की भूमि पर एक नहर का विस्तार कर रहे थे। रेड्डी के खिलाफ तब आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, जब पिस्तौल तानने वाली उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रेप के दोषी आसाराम की गिरफ्तारी की कहानी अब किताब के रूप में बाजार में आ रही है. इस किताब में गिरफ्तारी के दौरान की भागमभाग, मीडिया को चकमा देने के लिए पुलिस द्वारा रची गई कहानियां और आसाराम का पुलिस को दिया गया वो बयान भी शामिल है जिसमें वो कहता है कि मैंने गलती कर दी. इस किताब को लिखा है आईपीएस ऑफिसर अजयपाल लाम्बा ने, जिन्होंने 2013 में उस पुलिस टीम की कमान संभाली थी जिसने आसाराम की गिरफ्तारी की थी. भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 लाख को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78,512 नए मामले सामने आए। वहीं, इस दौरान कुल 971 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को उम्मीद जताई कि दीवाली तक हम कोविड-19 महामारी को ‘‘काफी हद तक नियंत्रण में'' लाने में सफल हो जाएंगे. हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘...उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में, संभवत: दीवाली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे.'' अनंतकुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नेशन फर्स्ट' वेब सेमिनार में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी और डॉक्टर सी.एन. मंजूनाथ जैसे विशेषज्ञ इस बात पर संभवत: सहमत होंगे कि कुछ वक्त बाद यह भी अतीत में आए अन्य वायरस की तरह सिर्फ स्थानीय समस्या बनकर रह जाएगा. मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के काम की समीक्षा करने का निर्देश दिया है जो सरकारी सेवा में 30 साल से ज़्यादा काम कर चुके हैं. कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक़ ये एक सतत प्रक्रिया जिसे फिर से अमल में लाने को कहा गया है. कार्मिक मंत्रालय ने 28 अगस्त को अभी मंत्रालयों और विभागों को एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में सरकार के उस नियम का हवाला दिया गया है जिसमें लोकहित में सरकार किसी कर्मचारी को समय से पहले ( Premature) रिटायर कर सकती है आगरा में सोमवार की सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। घटना नगला किशनलाल इलाके की है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। तीनों के शव घर में मिले हैं। मरने वालों में पति, पत्नी और बेटा शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है। तीनों के शव एक ही कमरे में जली हुई हालत में मिले हैं।