क्षेत्रीय
15-Jan-2020

1 आज पूरे देश में मकर-संक्रांति धूमधाम के साथ मनाई जा रही है...देश में मनाये जाने वाले सभी धार्मिक पर्वों में मकर संक्रांति एक मात्र ऐसा पर्व है... जो चन्द्रमा की चाल पर नही बल्कि सूर्य की चाल के मुताबिक मनाया जाता है इसलिए मकर संक्रांति का महत्व ज्यादा बढ़ा जाता है... सूर्य के मकर राशि में प्रवेश की इस खगोलिये घटना को भारत वर्ष में आज मकर संक्रांति के रूप में मनाया जा रहा है। जबलपुर में भी नर्मदा के तट ग्वारीघाट पर अल सुबह से ही श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ना शुरु हो गया था,नर्मदा घाट पर लोग अपने परिवार के साथ पंहुचे और माँ नर्मदा में स्नान किया..कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन दान का भी विशेष महत्व होता है इसी कारण श्रृद्धालुओं ने स्नान के साथ तिल,गुड़ और खिचड़ी का दान कर पूजन अर्चन किया। 2 मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में नयागांव, जलपरी से बरगी हिल्स से लगी पहाड़ी पर तेंदुआ की दहशत है...। ऐसे में वन विभाग से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए दहशत से निजात दिलाना चुनौती बन रहा है।शहर के सीता पहाड़ वन परिक्षेत्र में मंगलवार की सुबह तेंदुआ पकडे“ जाने की सूचना मिली है..। मौके पर पहुंचे वन मंडल अधिकारी और रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद किया। जानकारी के अनुसार मादा तेंदुआ तार में फंस गई थी, जिसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया, बताया जाता है कि वह जख्मी हो गई है, जिसे इलाज की सख्त जरूरत है। 3 जबलपुर द्वारा नगर निगम के अंतर्गत वार्ड परिसीमन संबंधी सूचना प्रकाशित होने के बाद अंबेडकर कालोनी को सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक 42 में जोड़ा जा रहा है । जिसको लेकर अंबेडकर कालोनी वासियों ने विरोध किया और जनसुनवाई में पहुचकर निगम आयुक्त को गुहार लगाई ।


खबरें और भी हैं