राष्ट्रीय
04-Sep-2020

"पबजी" की जगह लेगा "फौजी " 1 बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश की एक लोकसभा और 65 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की है। आयोग ने कहा है कि बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया 29 नवंबर से पहले कर ली जाएगी। हालांकि, अभी तक बिहार चुनाव की तारीखों को लेकर कोई एलान नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा, आयोग ने निर्णय लिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान देश की एक लोकसभा सीट और 65 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को एक साथ कराने के पीछे की वजह कानून व्यवस्था और संबंधित रसद की आसानी से आवाजाही सुनिश्चित करना है। 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी के दीक्षांत समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा, श्यह भाव होना चाहिए कि खाकी के सम्मान को मैं कभी झुकने नहीं दूंगा। जितना सम्मान मेरा तिरंगे के प्रति होता है, उतना सम्मान खाकी के प्रति भी होना चाहिए।श् आज 2018 बैच के आईपीएस प्रोबेशनर्स की पासिंग आउट परेड हुई। इस कार्यक्रम में मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। 3 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने रिया चक्रवर्ती, अभिनेत्री के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के आवास की तलाशी ली। इसके बाद मिरांडा को हिरासत में ले लिया गया। वहीं रिया के भाई को पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय लाया गया है। उनके पास से एक डायरी मिली है। इसके अलावा रिया के घर पर लगभग चार घंटे तक छापेमारी चली। ब्यूरो ने कुछ चीजों को सीज कर लिया है। 4 जेईई और नीट परीक्षाओं के खिलाफ छह गैर भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की ओर से दाखिल याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है। इस याचिका में 17 अगस्त को दिए गए कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है। शीर्ष अदालत ने दायर समीक्षा याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त को जेईई और नीट की मुख्य परीक्षाएं आयोजित करने की मंजूरी प्रदान की थी, जिसका गैर भाजपा शासित राज्य कड़ा विरोध कर रहे हैं। इन राज्यों का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच देशभर में जेईई और नीट की परीक्षाएं आयोजित कर छात्रों के जीवन को खतरे में नहीं डाला जा सकता है। 5 लद्दाख में चीन से ताजा तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लगातार दूसरे दिन लेह के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर हालात थोड़े नाजुक और गंभीर हैं। इसलिए हमने एहतियात के तौर पर जवान तैनात किए हैं, ताकि अपनी सीमाओं की सुरक्षा कर सकें। हमारे जवानों का मनोबल ऊंचा है, वे हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। 6 जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया है। घायल अधिकारी को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन के यादीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना की 29-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। 7 कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कथित ड्रग मामले में केंद्रीय अपराध शाखा ने कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले सीसीबी ने उनके आवास की तलाशी ली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीबी का एक दल सुबह छह बजे द्विवेदी के आवास पर पहुंचा था। सीसीबी ने बुधवार को अभिनेत्री को नोटिस जारी करके पेश होने को कहा था लेकिन द्विवेदी ने वकीलों की एक टीम भेजकर सोमवार तक का समय मांगा था। 8 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को बड़ा झटका लगा। सुप्रीम कोर्ट ने सज्जन कुमार को जमानत देने से इनकार कर दिया है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि उनका केस उस वक्त सुनवाई के लिए लिया जा सकता है, जब कोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू होगी। सज्जन कुमार ने बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर मार्च महीने में ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत की मांग की थी, लेकिन इस मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। 9 भारत सरकार द्वारा 118 के साथ ही पब जी गेम भी बैन कर दिया गया है जिसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने गेमर्स के लिए एक खुशखबरी दे दी है. जी हां, यानी अगर आप भी पबजी को मिस कर रहे हैं तो जल्‍द ही अक्षय कुमार आपके लिए इसका व‍िकल्‍प यानी फौजी गेम ला रहे है फौजी नाम का ये ऐप अक्षय कुमार के मेंटरश‍िप में बनेगा जो एक मल्टीप्‍लेयर एक्‍शन गेम होगा. पबजी की टक्‍कर में आने वाला ये ऐप पूरी तरह भारतीय होगा और साथ ही साथ इसकी कमाई का 20 प्रतिशत श्भारत के वीर ट्रस्‍टश् में दान द‍िया जाएगा. 10 भारत में कोविड-19 के मामले 39 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर बड़ा उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को एक दिन में 83,341 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,096 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 39,36,748 हो गए हैं, जिनमें से 8,31,124 लोगों का उपचार चल रहा है और 30,37,152 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं।


खबरें और भी हैं