क्षेत्रीय
25-Apr-2023

बलरामपुर जिले के विजयनगर से एक वीडियो क्लिप बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.. इस वीडियो में रामानुजन विधायक वृहस्पति सिंह नजर आ रहे हैं। दरअसल एक महिला कुछ परिजनों के साथ विधायक के घर उनसे मिलने आई हुई है.. इस महिला का यह कहना है उसका पति पिछले एक साल से जेल में बंद है जिसे छुड़वाने के लिए काफी दौड़ भाग कर रही है इसी बीच एक कथित दलाल उसके पति को छुड़ाने के लिए एक कथित भाजपा नेता पचास हजार ऐठ लिया है.. और वह जेल से छुड़वा भी नहीं पा रहा है.. अब बेचारी महिला अपने पति को छुड़वाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है लाचार महिला अपनी भैंस बेचकर पैसा इकठ्ठे की थी.. यही वजह है कि विधायक बृहस्पति सिंह अब थाना प्रभारी को समझा रहे है की अब तक तुमने जो थोड़े मोढे जो पैसे ले लिए हैं वहां तक तो ठीक है पर थोक में लिए पैसे लौटा दो.. उधर फोन पर चौकी प्रभारी पर जो आरोप है उसे बड़ी सरलता से आरोप को स्वीकार करते हुए थाना प्रभारी पैसा लौटाने को राजी हो गए हैं..


खबरें और भी हैं