CM पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप, शिकायत दर्ज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ राष्ट्रगान के अपमान को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। मुंबई के एक BJP नेता ने पुलिस से शिकायत करते हुए यह आरोप लगाया है कि CM बनर्जी ने राष्ट्रगान को बैठकर गाया, जो कि उसका अपमान है। शिकायत में आगे कहा गया है कि ममता राष्ट्रगान थोड़ा सा गाने के बाद रुक जाती हैं। CM ममता बनर्जी इन दिनों मुंबई के दौरे पर हैं। अमेरिका में ओमिक्रॉन का पहला केस कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। अमेरिका में भी ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है. यहां कैलिफॉर्निया में पहला केस मिला है. यह शख्स कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद संक्रमित हुआ है. हालांकि, उसमें हल्के लक्षण हैं और वह अब ठीक हो रहा है. भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है चौथे दिन भी राज्यसभा में हंगामे के आसार विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को लेकर शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी राज्यसभा में हंगामे के आसार हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने रुख पर कायम हैं। कोरोना वायरस महामारी पर टकराव केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच राजनीति से इतर अब कोरोनावायरस महामारी पर भी टकराव का मामला सामने आया है। दरअसल, जहां केंद्र सरकार ने हाल ही में कुछ गाइडलाइंस जारी कर राज्यों को कोरोना को रोकने के तरीके बताए थे, वहीं महाराष्ट्र सरकार ने इन गाइडलाइंस से एक कदम आगे जाते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कुछ और नियम लागू कर दिए। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। 13-15 नावें समुद्र में डूबीं, 10-15 मछुवारे लापता गुजरात के गिर सोमनाथ में देर रात बारिश और तेज रफ्तार हवाओं के चलते 13 से 15 नावों के समुद्र में डूबने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10 से 15 मछुवारे लापता हो गए हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। मध्यप्रदेश में 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल मध्यप्रदेश के करीब 40 हजार बैंककर्मी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। इससे प्रदेश की 7 हजार ब्रांचों में दो दिन तक ताले लटके रहेंगे। भोपाल में 300 ब्रांच हैं। 5 हजार बैंककर्मी इस हड़ताल में शामिल रहेंगे। देशव्यापी हड़ताल में मध्यप्रदेश के सभी बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी हिस्सा लेंगे। वापसी के लिए लाए गए बिल पर अंतिम मुहर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साइन के बाद आखिरकार बुधवार को तीनों कृषि कानून रद्द हो गए। इन कानूनों की वापसी के लिए लाया गया बिल सोमवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र में 4 मिनट के अंदर ही पास हो गया था। चक्रवाती तूफान जवाद का खतरा आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवाती तूफान जवाद का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान जवाद(JAWAD) दस्तक दे सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने तीन दिसंबर से ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना है। यह जानकारी मौसम विज्ञान विभाग ने दी है। शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त पर शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन बढ़त पर है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 97 पॉइंट्स तेजी के साथ 57,781 पर खुला था। इस समय यह 233 अंकों की बढ़त के साथ 57899 पर कारोबार कर रहा है।