क्षेत्रीय
24-Aug-2019

1 सांसद नकुलनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को परासिया और जुन्नारदेव में विविध कार्यक्रमो में शामिल हुए। नकुलनाथ ने दोपहर 12 बजे खि़रसाडोह पॉलिटेक्निक कॉलेज के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया , साथ ही जलावर्धन योजना का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने न्यूटन में हाइस्कूल भवन का लोकार्पण किया। वही सांसद लायंस क्लब चांदामेटा में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इसके बाद सांसद नाकुलनाथ ने जुन्नारदेव में आयोजित जन्माष्ठमी कार्यक्रम में मन्दिर में पूजा अर्चना की और कार्यक्रम को संबोधित किया । वही उन्होंने शहर के आनंद हॉस्पिटल के सामने आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुस्कार वितरित किए । 2 नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने शनिवार को सभाकक्ष में ताबडतोड बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लापरवाहों पर कार्रवाई की गाज भी गिराई। राजस्व वसूली में 15 फीसदी से कम वसूली करने वालों करीब एक दर्जन वार्ड मुहर्रिरों का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। वार्ड में साफ सफाई पर लापरवाही बरतने पर एक वार्ड दरोगा को भी काम से हटा दिया । आयुक्त ने बैठक में निर्देश दिए, यदि शासन की नया सवेरा योजना के सत्यापन कार्य में जुटे कर्मी समय पर काम पूरा नहीं करते है तो वह भी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने सड़क पर आवारा मवेशी को लेकर भी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। 3 रामाकोना के पास छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर स्थित गहरा नाला पुलिया के बाजू में बने रपटे पर बारिश का पानी आने से लगभग दो घंटे के लिए जाम रहा। कछुआ गति से चल रहे पुलिया निर्माण कार्य के कारण जब भी आसपास के क्षेत्रों में बारिश होती है तो नाले में पानी आ जाने के कारण अक्सर पुलिया पर से पानी गुजर जाता है, जिससे नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग कुछ समय के लिये बाधित रहता है। 4 परासिया के ग्राम जाटाछापर के पेंच नदी घाट मे रेत का अवैध उत्खन्न करते समय शनिवार सुबह अचानक नदी मे पानी बढ जाने से ट्रेक्टर सहित पांच मजदूर फंसे, जिन्हे एनडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू करके बचाया गया द्य शनिवार जाटाछापर बस्ती पंप हाऊस के पास पेंच नदी मे अवैध रेत का उत्खन्न कर भरते समय अचानक नदी मे पानी अधिक आ जाने से टैक्टर टॉली फंस गया, द्य पुलिस को सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगो की मदद से बीच नदी मे फंसे मजदूरो को बचा लिया गया द्य वहीं पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ खनिज अधिनिसम के तहत मामला भी पंजीबध्द किया द्य


खबरें और भी हैं