कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब पांच राज्यों महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा. निगेटिव दिखाने पर ही दिल्ली में सरकार दिल्ली में एंट्री देगी.. आज राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अपना बजट पेश करेगी. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास ही वित्त विभाग का कार्यभार है, ऐसे में सुबह करीब 11 बजे बजट वही विधानसभा में पेश करेंगे. सभी विधायकों और अन्य सदस्यों को इस बार बजट भाषण और बजट से जुड़ी सभी सॉफ्ट कॉपी दी जाएंगी. अशोक गहलोत सरकार का इस कार्यकाल का ये तीसरा बजट होगा, जो पेपरलेस होने जा रहा है. गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु जैसे राज्यों ने अपना बजट पेश किया है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में देर रात भीषण हादसा हुआ. थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर डीजल के टैंकर ने इनोवा कार में टक्कर मार दी. हादसे में इनोवा कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को कच्चे तेल में नरमी देखी गई है. इधर भारतीय बाजार में आज यानी बुधवार को पेट्रोल-डीजल में बढ़त से राहत है. आज दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल-डीजल के दाम पहले ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल सौ के पार है... इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज से मोटेरा में खेला जाएगा. इस डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के अपने दावे को मजबूत करने उतरेगी. यह मैच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.26 करोड़ से ज्यादा हो गया है.. 8 करोड़ 82 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.. अब तक 24 लाख 95 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.. म्न् यानी यूरोपीय यूनियन के 6 देश बॉर्डर पर आवाजाही सामान्य करने पर राजी हो गए हैं.. यह प्रतिबंध अब तक दो बार लगाए और फिर हटाए जा चुका हैं..। बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, जर्मनी, हंगरी और स्वीडन ने यह फैसला किया है. इस बारे में यूरोपीयन कमीशन को एक रिपोर्ट भेजी गई है.. इस पर आज फैसला हो सकता है। पेरिस में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की मीटिंग जारी है.. गुरुवार या शुक्रवार को पाकिस्तान पर बड़ा फैसला आ सकता है.. आतंकवाद को पनाह और फंडिंग के आरोप में पाकिस्तान करीब दो साल से लिस्ट में है.. पेरिस में जारी मीटिंग में पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट किए जाने का खतरा मंडरा रहा है.. इस बीच, हजारों लोगों ने पेरिस में एफएटीएफ के हेडक्वॉर्टर के सामने इमरान खान सरकार और फौज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए और पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट किए जाने की मांग की... पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है... यहां जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के बलूचिस्तान से सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी ने 14 साल की बच्ची से शादी कर ली.. मामला कुछ वक्त पुराना है। पहले भी चर्चा में आया था, लेकिन तब इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी.. अब एक एनजीओ की अपील पर पुलिस इसकी जांच करने जा रही है। बच्ची के पिता ने भी निकाह की पुष्टि की है... नेपाल में कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा झटका दिया.. अदालत ने ओली के संसद भंग करने के फैसले को रद्द कर दिया है..साथ ही प्रतिनिधि सभा को फिर से बहाल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने 13 दिनों के भीतर 275 सांसदों वाले हाउस का सेशन बुलाने का आदेश दिया है.. अब ओली को संसद में बहुमत साबित करना होगा..उनके लिए ऐसा कर पाना मुश्किल है, क्योंकि पार्टी के ज्यादातर सांसद ओली के खिलाफ हैं.. शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी है.. बीएसई सेंसेक्स 323 अंकों की बढ़त के साथ 50,074.96 पर कारोबार कर रहा है.. इंडेक्स में बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा 2.80ः की बढ़त है.. जबकि टीसीएस का शेयर 1ः की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है..