1 मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को जबलपुर पहुंचे और उन्होने नर्मदा गौ कुंभ के समापन समारोह मे हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होने कहा कि भारत की पहचान उसकी आध्यात्मिक शक्ति की वजह से है,, हमारे मूल्यों से है जरूरत इस बात की है कि नयी पीढी को हम इस आध्यात्मिक शक्ति से जोडें उन्हे संस्क्रति के इन मूल्यों के बारे मे जानकारी दें। उन्होने कहा कि संत समाज जब अपने प्रवचन दें तब नयी पीढी को इस आध्यात्मिक शक्ति से जोडने का प्रयास करें जिससे हमारी नयी पीढी अपनी संस्क्रति से दूर न हो। 2 मंगलवार को जबलपुर के कलेक्टर कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान किसानों ने जमकर हंगामा किया, नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त तरीके से उधम मचाया. मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जिस वक्त कलेक्टर भरत यादव शिकायत कर्ताओं की शिकायतें सुन रहे थे ठीक उसी वक्त किसान यूनियन के सदस्य कलेक्टर परिसर के अंदर आ गए और नारेबाजी करने लगे. किसानों का आरोप है कि दो माह पूर्व उनकी धान खरीदी जा चुकी है, सरकारी रजिस्टर में इसकी एंट्री भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक उन्हें धान खरीदी का भुगतान नहीं किया गया है. 3 मध्यप्रदेश में चल रहे हैं सियासी घमासान पर खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल का बयान सामने आय़ा है उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा हाईकमान के निर्देशन में सत्ता परिवर्तन करने के प्रयास किए जा रहे है। जिस पर भाजपा पूरी तरह से असफल हो जाएगी। हमारी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है ।