लाकडाऊन के कारण अवैध शराब के विक्रय के रोकथाम के लिये कलेक्टर की अगुवाई में मुहिम चलाई जा रही है जिसमें समनापुर रेलवे स्टेशन के पास भारी तादाद में अवैध शराब पकड़ी गई। साथ ही तुमड़ी टोला के जंगल मे भी प्लास्टिक की कैन मे अवैध शराब बरामद की गई। आबकारी विभाग के अधिकारी टीएस धुर्वे ने पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसमें विभाग के दूसरे जवान भी शामिल थे। जिले में किसान अब तक कि सानों को उनकी धान खरीदी को पैसा नहीं मिल पा रहा है, पीडि़त किसानों ने कहा है कि उनकी उपज के दाम साल दो हजार बीस से बकाया है, लेकिन जवाबदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं बैंक अधिकारी ने कहा है कि राशि तो आई है लेकिन इसे होल्ड जिला बैंंक ने किया है। जनपद पंचायत खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरलांजी का बहुत ही गैरजिम्मेदाराना रवैया सामने आया है। जहां लगभग 45 एकड़ नर्सरी में लगे सागौन,आंवला और बांस प्रजाति के वृक्षों की भरमार है। लेकिन नर्सरी के इन पेड़ों पर अब जिम्मेदार ही गिद्ध नजर गड़ाए हुए है कहे तो अतिश्योक्ति नही होंगी। 3 दिन पहले से ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव सहित अन्य लोगों को नर्सरी से 11 नग सागौन प्रजाति के पेड़ कटने और इनके चोरी जाने की जानकारी प्राप्त होने के बाद भी इन लोगों द्वारा न थाने में एफआईआ दर्ज की गई और न सीईओ को शिकायत की गई। जो इन लोगों की मंशा पर सवालिया निशान उठा रहे है। जिले के चांगा टोला के बटुआ में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे आदिवासी जनों को कोरोना काल मे शासकीय मकान नहीं मिला है, इससे यह बात साफ हो गई है कि सरकारी की योजनाओं का लाभ आदिवासियों को नहीं मिल पा रहा है। लालबर्रा के ग्राम कंजई बार्डर पर कुछ अनाज माफियाओं द्वारा लॉक डाउन का फायदा उठाकर अवैध लाभ कमाने की मंशा लिए अधिकारियों से सांठगांठ कर अनाज की अफरा तफरी करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी तरह का एक मामला १२ अप्रेल की रात्रि लगभग ११ बजे परिवहन करने वाले वाहनों की जांच में पाया कि एक ट्रक मे ३०३ क्विंटल चना भरा हुआ था। जो छत्तीसढ़ के रायपुर ले जाया जाना था लेकिन वह कटनी ले जाया जा रहा था। जिस पर जिलाधीश द्वारा अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। इसके आधार पर नायब तहसीलदार लालबर्रा द्वारा देर रात उक्त ट्रक को जप्त कर पंचनामा की कार्यवाही कर ट्रक को पुलिसिया अभिरक्षा में पुलिस थाना लालबर्रा को सौंप दिया गया। जिले के बस संचालकों ने सरकार से मांग की है कि जब तक उन्हें टैक्सों मे राहत नहीं दी जायेगी तब अभी के माहौल और नियम के कारण वे बसों का संचालन नहीं कर सकते हैं, इससे बस चलाने में उन्हें भारी आर्थिक क्षति होगी। गौरतलब है कि ग्रीन जिले मे बसों के संचालन के लिये आधी सीट भरने का नियम है जो बस मालिकों को मंजूर नहीं हैं। प्रदेश मे चक्रवती तूफान की दस्तक का असर देखने को मिल रहा है, इसी के चलते जिले के क्षेत्रों में बारिश हुई, जिसके कारण खेती किसानी का काम काज प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों मे इसी तरह का मौसम बना रहेगा। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर जी का ६४ वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवकों द्वारा मनाया गया। १३ मई शाम ४ बजे शहीद भगतसिंह जिला चिकित्सालय में कोरोना संकट के इस कठिन समय में जरूरत मंदो के लिये सुरजीत सिंह ,विक्की पालेवार सहित अन्य लोगो द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही चिकित्सालय परिसर में फल वितरण व आम लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से कपड़े के बने फेस मास्क भी वितरित किये गये भी किया गया। कटंगी मुख्यालय में कोविड १९ के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में बाहर से आने वाले व्यक्तियों एवं छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटर्स की अव्यवस्थाएं क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है। इधर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी क्वारंटीन सेंटर के निरीक्षण के नाम पर महज औपचारिकता निभा रहे हैं जबकि बालाघाट के परसवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुरमुन्डी में एक चार पहिया वाहन ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी । जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में एक युवक बाल-बाल बच गया। इस संदर्भ मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बघौली के रहने वाले ४ सदस्य दो मोटरसाइकिल में सवार होकर जमीन से संदर्भित काम के लिए बैहर गए थे और बैहर से वापिस लौट रहे थे। इस दौरान बैहर की ओर से आ रही एक चार पहिया फोर व्हीलर वाहन ने इन दोनों मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार गया प्रसाद साल एवं दीपक की मौके पर मौत हो गई । बताया गया कि फोर व्हीलर चालक शराब के नशे में था।