शिवपुरी जिले में इस समय प्याज की जोरदार आवक है। अधिक उत्पादन के बाद किसानों को प्याज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। इसी बीच किसान अपनी प्याज को बेचने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। शिवपुरी में स्थिति यह है कि यहां पर बढ़ी मात्रा में प्याज आ रहा है और किसानों को उसकी प्याज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच जारी लॉक डाउन में किसान को अपनी प्याज बेचने में पसीना आ रहा है। शिवपुरी शहर के हवाई पट्टी के पास तो मनमाने ढंग से नई अघोषित मंडी शुरू कर दी गई है और यहां पर कुछ व्यापारी किसानों से मनमाने दामों पर प्याज खरीद रहे हैं। अघोषित रूप से हवाई पट्टी पर शुरू हुई मंडी में किसानों के लिए कोई भी आवश्यक सुविधाएं जैसे धूप से बचाव के लिए टेंट और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। परेशान किसानों ने बताया है कि उन्हें नई पिपरसमां मंडी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहां से भगा दिया जाता है इसलिए हवाई पट्टी के सामने प्याज से भरी टोलियां लेकर आए हैं और उन्हें दाम भी कम मिल रहे हैं।