कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत हुई है कांग्रेस ने शनिवार को आए चुनावी परिणामों में एक तरफा शानदार जीत दर्ज की । चुकी कर्नाटक चुनाव के पहले इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि कर्नाटक में कांग्रेस बिना गठबंधन की सरकार नहीं बना सकती लेकिन कांग्रेस ने अच्छे बहुमत के साथ कर्नाटक में जीत दर्ज की कर्नाटक में मिली जीत के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान सामने आया उन्होंने बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना उस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कर्नाटक में नफरत की दुकान बंद हुई है और मोहब्बत की दुकान खुली है । राहुल गांधी ने बयान देते हुए कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत का श्रेय वहां की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को दिया।