मणिपुर की शर्मनाक घटना का महिलाओं ने किया विरोध मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना का शहर की समाजसेवी महिलाओं के द्वारा आज विरोध किया गया। इस अवसर पर विभिन्न समाज सेवी संगठनों की महिलाओं ने हाथों में तख्ती लेकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया और केंद्र सरकार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। गबन कांड के 8 आरोपियों पर एफआईआर 65 लाख रुपए गबन कांड के सात आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए इनकी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। कलेक्टर शीतला पटले के निर्देश पर शिक्षा विभाग के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जबलपुर वित्तीय विभाग की टीम ने सोमवार को जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके बाद कलेक्टर ने इस मामले में एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा महकमे में हल्ला मच गया है। वहीं सूत्रों की माने तो इसी मामले में कोषालय के 2 लोगों को निलंबित किया गया है। जबकि एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। हालांकि कोषालय कार्यालय की कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जबकि छिंदवाड़ा बीईओ आईएम भीमनवार मोहखेड बीईओ मनोहर भलावी सहायक ग्रेड 2 लिपिक अनिल कुमार कुड़ापा अंजू कुड़ापा सहायक ग्रेड 3 किशोर जगदले प्राथमिक शिक्षक मेघा सिवनी स्कूल सामराव नागवंशी सारना स्कूल भ्रत्य किशोर कुमार गढेवाल सारना संकुल मेढ़कीताल संतोष उईके पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जर्जर स्कूल की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण ग्राम पंचायत बढ़ चिचोली के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे जिन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनके गांव का स्कूल पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जर्जर स्कूल को देखते हुए नए भवन का निर्माण भी किया जा चुका है लेकिन यहां पर अब तक फर्नीचर नहीं आया है जिसके कारण विद्यार्थी जर्जर स्कूल में ही बैठ रहे हैं जबकि स्कूल में प्राचार्य और शिक्षक नहीं हैं। शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन से की गई। सड़क पर यदि दिखे गड्डे तो पीडब्ल्यूडी को करें फोन सड़क पर यदि कहीं गड्ढे दिखाई देते हैं बरसात के समय में तो दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसमें फोन करने के बाद सड़क के गड्ढे को दुरुस्त करने के लिए विभाग की टीम आ जाएगी. पीडब्ल्यूडी आसिफ मंडल के द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई है आदित्य ढाबा बना शराब का अड्डा प्रदेश सरकार के द्वारा आहते बंद करने के साथ ही खुले में शराब पीने पर रोक लगा दी गई होटल ढाबे में भी शराब पीना प्रतिबंधित किया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी जिले की कई होटल और ढाबे में शराब खोरी चल रही है। ऐसे ही एक शिकायत लेकर आज सारना और बनगांव के निवासी एसपी कार्यालय पहुंचे जिन्होंने बताया कि सारना और बनगांव के बीच आदित्य ढाबा शराब खोरी का अड्डा बन गया है। यहां पर शराब पीने के बाद आए दिन विवाद होते हैं जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों ने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. जिला अस्पताल में दस्तक अभियान स्वास्थ्य विभाग में दस्तक अभियान का शुभारंभ हो गया है ।इसी तारतम्य में जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की माताओं को समझाइश दी गई। जनपद पंचायत सीईओ ने ली समीक्षा बैठक जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज जनपद सीईओ स्वाति सिंह के द्वारा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करने के साथ उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए 2 कोड़ी बाँटकर युवा मोर्चा ने जताया विरोध बीते दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को दो कोड़ी का कहा गया था। राजनीतिक गलियारे में यह बयान भाजपा ने मुद्दा बना ली है। एक तरफ सोशल मीडिया पर जहां विवेक बंटी साहू के समर्थक अपनी फोटो शेयर करते हुए हां हम भी दो कौड़ी के हैं। यह पोस्ट लिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विवेक बिट्टू मंडराह और रवि मालवीय सहित अन्य युवाओं के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में आज आम जनता के बीच पहुंचकर अपना विरोध दर्ज किया गया और लोगों को दो दो कोडीया बाँटी गई. साहू समाज ने किया सद्बुद्धि यज्ञ कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में आज साहू समाज के द्वारा स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में पहुंचकर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. जिसमें साहू समाज के पदाधिकारियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. हरियाली महोत्सव का आयोजन वार्ड नंबर 40 तात्या टोपे वार्ड में हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया