मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में आगामी 14 सितंबर से 19 सितंबर तक तेज बारिश की आशंका जाहिर की है । मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राजधानी भोपाल में होने वाली कथा का समय भी बदल दिया गया है । पहले 14 सितंबर को बागेश्वर धाम की राजधानी भोपाल में शोभायात्रा निकाल ली थी । और 15 से 17 सितंबर तक कथा का आयोजन होना था । लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अब इस तारीख में बदलाव किया गया है । अब 26 सितंबर को बागेश्वर धाम की राजधानी भोपाल में शोभा यात्रा निकाली जाएगी और 27 से 28 सितंबर को बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार राजधानी भोपाल में लगेगा ।