1 छिंदवाड़ा की जनता का मनोबल बढ़ाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमेशा से ही छिंदवाड़ा की जनता ने चुनौतियां का सामना किया है और जीते भी हैं। और इस बार कोरोना की बीमारी से भी भाईचारे एवं मिलजुलकर जीत हासिल करेंगे। उन्होने कहा कि हम सब महामारी को खत्म करने की ओर बढ़ चुके हैं इसलिए लॉक डाउन में ढील मिलने के बाद भी अधिक जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले।उन्होने कहा पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ है। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के 6 जिलो के किसान एवं मजदूरों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीधे बात की। उन्होने छिंदवाडा जिले में चल रहे कामों के बारे में जानकारी ली। जिले से हनुमान नाम के एक मजदूर ने सीएम से सीधे बात करते हुए अपने क्षेत्र में मनरेगा के चल रहे कामों के बारे में बताया। जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि अब तक जिले में 35,700 से ज्यादा मनरेगा के श्रमिकों को 4 करोड़ 44 लाख का भुगतान किया जा चुका है। 3 हॉटस्पॉट क्षेत्र नागपुर से बेरडी सरपंच दिलीप गुरवे द्वारा बेरडी में अपनी मा का शव लाकर बिना प्रशासन को जानकारी दिए ही अंत्येष्टि कर ली गयी। जब प्रशाशन को जानकारी लगी तो हड़कम्प मच गया। सौसर प्रशासन द्वारा जहा बेरडी में पहुँचकर सरपंच के गैरजिम्मेदाराना रवैये के लिए उसे डांटा, वही उसके पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारों को 14 दिन तक होम करंटइन में रखने के लिए निर्देश भी दिए । साथ ही इनके संपर्क में किसी को भी नहीं आने की सलाह दी गई। साथ ही यह भी बताया गया है कि विधायक विजय चोरे भी अन्तयेष्टि में शामिल हुए थे उन्हें भी होम कोरोनटाइन किये जाने की प्रशासन से आमजनों द्वारा मांग की जा रही है। इस अंत्येष्टि में रामाकोना से 30 लोगो सहित 150 से 200 लोगो के शमिल होने की खबर है और शिकायत के बाद प्रशासन अब सूची तैयार कर रहा है । 4 मांग मातंग समाज एवं बैंड एसोसिएशन के सामाजिक सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर अपनी - अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा । मांग मातंग समाज ने बताया कि उनकी जीविका का एकमात्र साधन बैंड है लेकिन कोरोनावायरस के चलते हुए लॉक डाउन के तहत काम नहीं कर पा रहे है जिसके कारण उनके उपर आर्थिक संकट गहरा गया है उन्होने जिला पंचायत सीईओ सौंपकर आर्थिक सहायता की मांग की है। बेक 5 7 मई तक लाकडाउन घोषित है. नियमो के पालन के सख्त निर्देश है लेकिन ग्राम सारंगबिहरी में नियमों के पालन करवाने की बजाय धज्जियां उडाई जा रही है. शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान में सोशल डिस्टेसिंग,सेनेटाइजर एंव बिना मास्क पहने लोग राशन दुकान में दिखाई दिये। 6 जुन्नारदेव व्यापारी मंडल ने एसडीएम को इलेक्ट्रिकल फर्नीचर हार्डवेयर कपड़ा बर्तन सराफा मौसमी व्यवसाय की दुकान खोलने की अनुमति देने के लिए ज्ञापन सौंपा। उंन्होने बाजार के 50 प्रतिशत से अधिक दुकाने खुले होने की बात बताते हुए अनुमति मांगी। 7 जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में शराब दुकान खोलने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कहा कि देवालय बंद रखकर, मदिरालय शुरू करने का निर्णय अदूरदर्शिता पूर्ण है। शराब दुकान खोलने के निर्णय से जनता की 45 दिन की तपस्या बर्बाद हो जाएगी। अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने बताया कि शराब दुकान खुलने से दुकानों पर भारी भीड़ एकत्र हो रही है, खुले आम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस निर्णय के खिलाफ काँग्रेस पार्टी ने जुन्नारदेव एस डी एम रोशन राय को ज्ञापन सौपा। 8 वर्तमान समय मे चल रही अति विषम परिस्थितियों के चलते आज दीनदयाल रसोई में इनरव्हील क्लब छिंदवाड़ा द्वारा क्लब सदस्यों की सहयोग राशि से 2 क्विंटल आटा दिया गया क्लब अध्यक्ष दीपाली साहू ने बताया कि इनरव्हील क्लब की सभी सदस्याएं इस समय विश्व मे चल रही कोरोना महामारी में हरसंभव सहयोग के लिए तैयार रहती है। बेक 9 उमरानाला पुलिस चौकी अंतर्गत नागपुर-छिंदवाड़ा हाइवे मार्ग पर बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे पिकअप-डंपर की भीषण भिड़त में एक कि मौत हो गई और 1 घायल हो गया। उमरानाला एसआई रामकुमार बघेल ने बताया कि मंडला जिले से पिकअप वाहन वापस अमरावती लौंट रही थी। .तभी सौंसर की ओर से छिंदवाडा कि तरफ आ रहे रेत से भरे डंपर के बीच आपसी भीषण टक्कर हुई. 10 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के जूनियर रेड क्रॉस के छात्र छात्राओं ने विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी से लोगों को बचाने वाले कोरोनो वारियर्स की पेंटिंग बनाकर उनकी हौसला अफजाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े, जिला रेडक्रॉस नोडल अधिकारी विनोद तिवारी के निर्देशन पर संस्था प्राचार्य ए एच खान एवं शाला के वरिष्ठ शिक्षक चंद्रकांत नाचनकर के मार्गदर्शन में छात्र अश्विनी भास्कौरे, स्नेहल चेडगे सहित अन्य बच्चों ने पेंटिंग्स के माध्यम से रेड क्रॉस के उद्देश्यों को इंगित किया। 11 लोधीखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम गोवारी वाढोना में खैरी ताय गांव निवासी दशरथ बांगड़े का शव हत्या करके नर्सरी के गड्ढे में फेंका था। जिसमें लोधी खेड़ा पुलिस ने मामले की जांच कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है। इस अंधे कत्ल के हत्यारों को 10 दिन बाद लोधी खेड़ा पुलिस ने आरोपी दिवाकरबांगड़े और रमेश पिता ष बांगड़े को गिरफ्तार किया है। 12 जिले में अन्य राज्यों और अन्य जिलों से 26 हजार 62 यात्री आ चुके हैं जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है । जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में 5 मरीज अभी भी भर्ती हैं । गौरतलब है कि 5 पीजिटिव में से 1 की मौत हो चुकी है और 2 लोग ठीक होकर होकर घर जा चुके है। वही जिले में 303 यात्री आये थे, जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद इन यात्रियों का होम क्वारेंटाइन भी पूर्ण हो चुका है । अभी 31 यात्री प्रदेश के बाहर निवासरत हैं और शासकीय कन्या परिसर छात्रावास छिन्दवाड़ा में 8 व्यक्तियों को संस्थागत होम क्वारेंटाइन किया गया है। जिले से कोरोना वायरस के 313 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 5 सेम्पल पॉजिटिव और 270 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 17 सेम्पल की जांच लंबित है । वही अब तक 18 सैम्पलों को पैथलॉजी ने रिजेक्ट कर दिया है।