खेल
08-Sep-2020

भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल ने कहा है भारतीय टीम का लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतना है। इसलिए टीम पिछले साल की तरह ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती रहेगी। नेहा ने कहा, ‘इस समय हमारा ध्यान केवल ओलंपिक पर है। इसी कारण हम पिछले कुछ महीनों से अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों में अपने खेल को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।' इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘हाल के वर्षों में हमने शीर्ष टीमों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है जिससे ओलंपिक में पदक जीतने का हमारा भरोसा बढ़ा है। हमारा आखिरी लक्ष्य यही है।' इटली फुटबॉल लीग सेरी-ए के क्लब एसी मिलान ने रियल मेड्रिड के मिडफील्डर ब्राहिम डियाज के साथ करार किया है। इसके तहत डियाज अब 30 जून 2021 तक मिलान में रहेंगे। मिलान ने एक बयान में कहा, " क्लब ने डियाज के साथ रियल मेड्रिड से लोन पर आधारित करार किया है।"मिलान में डियाज को 21 नंबर की जर्सी मिलेगी। डियाज ने साल 2016 में मैनचेस्टर सिटी के साथ पदार्पण किया था। उन्होंने सिटी की ओर से 15 मैचों में दो गोल किए थे। इसके बाद वह 2019 में रियल मेड्रिड से जुड़ गए थे। भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल के अंत में होने वाला ऑस्ट्रेलिया दौरा पर्थ की जगह एडिलेड या ब्रिस्बेन से शुरू होना तय है क्योंकि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए यहां के प्रशासन ने पृथकवास के नियमों में किसी तरह की राहत देने से इंकार कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसे में एडिलेड ओवल भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। इनमें दिन रात्रि का टेस्ट मैच भी शामिल है। इसके अलावा अगर विक्टोरिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन नहीं कर पाता है तो इसकी मेजबानी भी एडिलेड को मिल सकती है। पूर्व विश्व चैंपियन रत्चानोक इंतानोन, मिश्रित युगल में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कायम डेचापोल पुवारनुख्रोव एवं सैपसीरी तेरतानाचाई की जोड़ी के अलावा कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के हटने के बाद थाईलैंड बैडमिंटन महासंघ ने थामस और उबेर कप से अपना नाम वापस ले लिया है। महासंघ ने कहा कि उसने डेनमार्क में तीन से 11 अक्टूबर तक होने वाले टीम टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। थाइलैंड बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष खुनयिंग पटामा लेवास्वदर्कुल ने कहा, ‘कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है। टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न को अपना आदर्श मानते हैं। कुलदीप ने कहा कि वार्न ने उन्हें कई तरह से सहायता की है। कुलदीप ने साल 2017 में पुणे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था और तभी उनकी वार्न से मुलाकात हुई थी। कुलदीप ने कहा, " मैं पुणे में एक टेस्ट मैच के दौरान शेन वार्न से मिला था। जब मैं उनसे पहली बार मिला था, उस समय अनिल कुंबले हमारे कोच थे और मैंने अपने कोच से कहा था कि मैं वार्न से मिलना चाहता हूं।" विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने ट्रैक और फील्ड से जुड़े खिलाड़ियों से कहा है कि युवा दर्शकों को आकर्षित करने के लिये उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। सेबेस्टियन ने एक आनलाइन सेमिनार में कहा कि खेल में दर्शकों की रूचि बनाये रखनी होगी। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि युवा दर्शकों को सूचनायें आकर्षक तरीके से देना जरूरी है चाहे वे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बैठे हों या घास के ट्रैक के पास।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उन्हें खेल देखने में आनंद आना चाहिये अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह किसी और दिशा में चले जाएंगे।’’ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने दो दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह गंवा दिये हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस को देखते हुए इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया. कुछ ऐसा ही मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा ने भी किया. उन्होंने भी कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अपना नाम आईपीएल 2020 से वापस ले लिया. अब राजस्थान रॉयल्स के खेमे से खबर आ रही है कि उसके दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल 2020 के सभी मैच नहीं खेल पाएंगे. मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल टीम के दो खिलाड़ी रियाद माहरेज और एमेरिक लापोर्टे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। खिलाड़ियों में हालांकि इस संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और वे पृथकवास से गुजर रहे हैं। सिटी ने कहा, ‘‘क्लब में सभी रियाद और एमेरिक के ट्रेनिंग और नए सत्र में लौटने के लिए जल्दी से उबरने की कामना करते हैं।’’ भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरा पर्थ के बजाय एडिलेड या ब्रिस्बेन से शुरू हो सकता है क्योंकि पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की प्रांतीय सरकार ने साफ किया है कि उनके राज्य में पृथकवास के नियमों में किसी तरह की भी ढील नहीं दी जाएगी. खबरों के अनुसार एडिलेड ओवल भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है. इनमें डे-नाइट टेस्ट मैच भी शामिल है.


खबरें और भी हैं