राज्य
14-Mar-2020

दतिया ईएमएस संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के दीक्षित शिष्य 108 आचार्य श्री आर्जवसागर महाराज ससंघ (मुनि श्री महानसागरजी, श्री भाग्यसागर जी, श्री महत्तसागर जी, श्री विलोकसागर जी, श्री विबोधसागर जी, श्री विदित सागर जी, श्री विशोध सागर जी और श्री विभोर सागर जी) दतिया में स्व श्री जगदीश प्रसाद जी सोनी पुस्तकालय का निरीक्षण कर आशीर्वाद दिया। आचार्य श्री ने पुस्तकालय की उपयोगिता बताते हुए कहा कि यहां सभी धर्मों का साहित्य एक स्थान पर उपलब्ध कराने पर प्रबंधको की सराहना की । आचार्य श्री ने पुस्तकालय के रिसर्च के लिए उपयोगी बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये। आचार्य श्री आर्जव सागर जी ने कहा वर्तमान समय में धर्म के बारे में जानने के लिए सभी धर्मों की पुस्तकों को पढ़ना मानव जीवन में उनका क्या उपयोग है यह जानने के लिए यह पुस्तकालय रिसर्च कर रहे छात्र छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी है सोनी परिव


खबरें और भी हैं