क्षेत्रीय
अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली महासंघ लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहा है इसी कड़ी में शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली महासंघ द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें पुरानी पेंशन बहाली महा संघ से जुड़े तमाम पदाधिकारी शामिल हुए इस दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और देश में जो भी पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही देश में राज करेगा । गौरतलब है कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही तमाम कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर सक्रिय हो गए हैं ।