क्षेत्रीय
27-May-2023

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात जबलपुर के 13 इलाकों में छापे मारे। टीम ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील ए. उस्मानी को हिरासत में लिया। NIA की टीम ने देर रात उनके घंटाघर ओमती स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दी। सिविल लाइन इलाके के सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट से भी दो लोगों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी है। यह दबिश विदेशी हथियार और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) को टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में दी गई। इसका इनपुट भोपाल समेत दूसरे शहरों से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पुलिस पूछताछ में मिला था। फिलहाल NIA की टीम उस्मानी समेत करीब 13 लोगों को हिरासत में लेकर भोपाल रवाना हो गई है। जांच एजेंसी के कुछ अधिकारी 6वीं बटालियन में ठहरे हुए हैं। जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत लंबे समय से फरार आरोपी का रांझी पुलिस ने जुलूस निकाला हैं। रांझी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दो किलोमीटर तक आरोपी का जुलूस निकाला है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शातिर बदमाश तरुण पटेल के खिलाफ रांझी थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं वहीं घमापुर सहित अन्य थाने में भी मामला दर्ज है। शातिर बदमाश तरुण पटेल के खिलाफ 5 हजार का इनाम भी रखा गया था। पिछले वर्ष झारखंड के देवघर स्थित त्रिकूट रोप-वे हादसे को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ वाराणसी की टीमों द्वारा आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन योजना के तहत उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के रोप-वे स्थलों स्थानीय प्रशासन के साथ सयुंक्त मॉक अभ्यास किया जा रहा है। आज 27 मई को पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की 59 वी पुण्यतिथि पर जबलपुर शहर कांग्रेस कमेटी सेवादल एनएसयूआई यूथ कांग्रेसबाल कांग्रेस द्वारा नेहरु पार्क में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु सहित सभी नेतागण उपस्थित थे। जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी मौहल्ले में महिला की संदिग्ध हत्या का खुलासा एसपी तुसार कांत विद्यार्थी ने करते हुए बताया की 23 मई को चौधरी मौहल्ले में एक महिला की लाश मिली थी जिसके गले मे गमछा लिपटा हुआ था जहां मामले की जाँच के दौरान जानकारी लगी की महिला के अवैध सम्बंध गाँव के पास ही एक व्यक्ति के साथ थेजहाँ इस अवैध संबंध की जानकारी उक्त व्यक्ति की पत्नी उमा बर्मन को लगी तो उसने महिला को समझाया लेकिन वह नही मानी वही जब 23 मई को मृतिका चौधरी मौहल्ले में स्तिथ किराना दुकान में पुरानी उधारी चुकाकर तभी वापस लौट रही थी उमा बर्मन ने प्रीति बर्मन (28) की गमछा से गला दबाकर हत्या की और उसका मोबाइल नाले में फेंक दिया। पाटन थाना पुलिस ने आरोपी महिला उमा बर्मन को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।वही मामले की जाँच करते हुए आरोपी उमा बर्मन को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज किया गया है। नर्मदा नदी में दूषित गंदे नाले का पानी नही मिले उसको लेकर माँ नर्मदा रक्षा संगठन के द्वारा कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को एक ज्ञापन सौपा गयाजिसपर सन्गठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया की गौरीघाट में जिस मुख्य स्थान पर श्रद्दालुओं के द्वारा मा नर्मदा की पूजा अर्चना की जाती है उसी के बगल से गंदे नाले का पानी जिसमे मल मूत्र होकर नर्मदा नदी में मिल रहा हैजिससे माँ नर्मदा दूषित हो रही हैऐसे कई नाले जाकर नर्मदा नदी में मिल रहे है जो नर्मदा के पानी को दूषित कर रहे हैजहा ग्यापन के माध्यम से मांग है की नर्मदा नदी को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए अतिशीघ्र गंदे नालों को बंद किया जाएजिससे आने वाले श्रद्दालुओं की आस्था में ठेस न पहुँचे। जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं आरोपियों से पुलिस ने लूटे हुए रुपए और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं


खबरें और भी हैं