क्षेत्रीय
25-Oct-2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार शाम को धनतेरस के अवसर पर सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया पहुंचकर पूजन अर्चन किया। इस दौरान 101 फिट विशाल हनुमानजी की प्रतिमा पर लेजर शो किया गया। उन्होने यहां आयोजित लेजर शो को देखा ।हनुमान जी की आरती और भजनों की धुन पर नाचती बहुरंगी लेजर लाईट ने सभी लोगों का मन मोह लिया। विराट हनुमान प्रतिमा के सम्मुख भजन संध्या के साथ साथ धर्म प्रेमी समुदाय लेजर लाइट शो की अद्भुत प्रस्तुति का आनंद लिया। इस दौरान विश्वविख्यात भजन गायक अनूप जलोटा के शिष्य प्रभंजय चतुर्वेदी ने अपने आर्केस्ट्रा के साथ भजन प्रस्तुत किये। गौरतलब है कि हनुमानजी के प्रतिमा पर पहली बार लेजर शो कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।


खबरें और भी हैं