मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज बुधवार की दोपहर डुमना विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ट्रांजिट विजिट पर भोपाल से वायुयान द्वारा दोपहर लगभग 12.25 बजे डुमना विमानतल पहुँचे थे । विमानतल पर मुख्यमंत्री का स्वागत विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष वरकड़े श्री प्रभात साहू श्री आशीष दुबे श्री अभिलाष पांडे आदि ने किया । इस अवसर पर संभागायुक्त अभय वर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी भी मौजूद थे । मुख्यमंत्री श्री चौहान डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के ग्राम जमुई रवाना हुये । जबलपुर लंबी वायरस को लेकर तिलक भूमि तलैया में हंगामा..... हिंदू संगठनों ने जानवरों को लेकर किया हंगामा ......मौके पर पहुंची वेटरनरी की टीम गाय छोड़ देते हैं जिनको लेकर गए पानी खाती है उसे बीमारियां बढ़ रही हैं जबलपुर के वार्ड नंबर 77 संत रविदास वार्ड पटेल नगर निवासी राकेश सिंह के परिवार ने आज एसपी ऑफिस में पहुंचकर में पार्षद और भाजपा के मंडल अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दी है जहां राकेश सिंह का कहना है कि उनके घर के सामने नगर निगम के द्वारा एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है वहीं सड़क को उनकी घर के तरफ बढ़ाए जा रहा है जबकि उनके पड़ोस में घर के सामने रहने वाले यदुवीर सिंह और देवेंद्र सिंह के द्वारा सड़क की जगह पर 5 फीट का कब्जा किया गया है वजह उनके कब्जे को हटाने की जगह रोड को उनके घर की तरह बढ़ा दिया गया जबलपुर NSUI छात्र संघठन पुलिस से जान का खतरा बताते हुए आज एसपी कार्यालय में अनोखे तरीके से ज्ञापन देने पहुंचे जहां NSUI छात्र संघठन ने क्रिकेट किट पहनकर जबलपुर एसपी से पुलिस की शिकायत लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे।। जबलपुर के दमोहनाका चौक के समीप कई महीनों से सड़क के किनारे पड़े एक बुजुर्ग को गरीब नवाज कमेटी के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दरअसल क्षेत्रीय जनों ने बुजुर्ग की हालत देख 108 सेवा पर एम्बुलेंस को इसकी जनकारी दी थी।लेकिन बुजुर्ग की स्तिति देख 108 एम्बुलेंस के कर्मियों ने बुजुर्ग को छूने से मना कर दिया। वहीं जब इसकी जनकारी गरीब नवाज कमेटी के सय्यद इनायत अली को लगी तो वे अपने सहयोगियों के साथमौक़े पर पहुंचे। उन्होंने जब बुजुर्ग को उठाया तो देखा कि उनके शरीर में गहरे ज़ख्म थे जिनपर कीड़े लग चुके थे। तत्काल ही कमेटी द्वारा उसे जिला अस्पताल में दाखिल कर उसका उपचार कराया गया। थाना बरेला अंर्तगत एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले अज्ञात आरोपी पकड़े गये है। आरोपियों से स्प्रे कटर हथौडी एवं 2 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल आदि जप्त की गयी है। पूरा मामला ये है कि थाना बरेला में श्रीमती शायन्तनी चौधरी उम्र 43 वर्ष शाखा प्रबधंक यूको बैंक शाखा नरई गौर सालीवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 अगस्त की शाम लगभग 5-30 बजे बैंक बंद करके घर चले गये थे सुवह लगभग 10-30 बजे बैंक खुला तब देखे कि एटीएम का केमरा बंद दिख रहा था। उसने एटीएम में जाकर देखी तो एटीएम में लगे कैमरे में स्प्रे लगा था नागपंचमी पर शहर के गली मोहल्लों में सांपों का प्रदर्शन करने वाले सपेरों की सुबह से धरपकड़ की गई थी। वन विभाग की कई टीमों ने विभिन्न स्थानों से कई सपेरों को पकड़ा और उनके पास से 130 सांप जप्त किए। इसमें कोबरा जैसे कई खतरनाक सांप भी शामिल थे। सपेरों ने कई सांपों के मुंह को धागे से सिल दिया था तो किसी के मुंह को फेवीक्विक से चिपका दिया था। यहां तक कि सांपों के दांतों को भी पिंचिस से तोड़ दिया गया था। जीआरपी द्वारा चलाए जा रहेअवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान के तहत जीआरपी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पर बेंगलुरु से एक ट्रेन में सवार होकर पहुंचे शराब तस्करों से भारी मात्रा में शराब जप्त करते हुए उनके विरोध अग्रिम कार्रवाई की गई