1 दक्षिण सामान्य वन मंडल लालबर्रा के ग्राम टेकरी बैरियर पर इन दिनों महिला वनपाल की नियुक्ति की गई है यह सघन जंगल का क्षेत्र है महिला वनपाल होने से वह जंगलों में उस तरीके से नहीं जा पाती हैं जैसा उन्हें जाना चाहिए महिला वनपाल होने से लकड़ी की तस्करी करने वाले और वनों पर की चोरी करने वालों के हौसले इन दिनों बुलंद हैबालाघाट में पुरुष वनपाल की संख्या कम नहीं है किंतु उन्हें कार्यालय में रखा गया है और जहां जंगल की जिम्मेदारी है लकड़ी और वनोपज की तस्करी रोकने का जिम्मा महिला वनपाल के हवाले करके उच्च अधिकारी वनोपज की चोरी करने का मौका दे रहे हैं इसकी बड़ी चर्चाएं हो रही हैं 2 गुरुवार को कोई मूसलाधार बारिश ने बालाघाट नगर पालिका के विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी शहर के अधिकांश भागों में पक्की नालियों सड़कों की मरम्मत साफ सफाई और सड़कों का नवनिर्माण नहीं किए जाने से बारिश का पानी कई वार्डों में भर गया2 घंटे की बारिश में निचली बस्तियों में जिनमें भटेरा बूढ़ी दीनदयाल परिसर इत्यादि वालों में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया जिससे निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ानगर पालिका इन दिनों विकास कार्य के नाम पर मात्र पार्क बनाने और चौपाटी का विकास करने तक सीमित होकर रह गई है पहली ही बारिश में बस्तियों में पानी जमा हो जाने और जगह-जगह की चमक जाने के कारण लोगों में नाराज ही देखने को मिल रही है 3 बालाघाट जिले के लामता क्षेत्र के ग्राम भाले वाडा में गुरुवार की दोपहर 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चराने वाले दो युवक घायल हो गए वही तीन बकरियों की मौत हो गई है घायल युवक विजय भलावी खेत में काम कर रहा था दूसरा युवक रविंद्र राहंग डाले बकरी चरा रहा था इसी बीच आकाश से बिजली गिरी और दोनों युवक घायल हो गए दोनों युवकों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है 4 जिला सत्र न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश शर्मा ने आयुध अधिनियम के अंतर्गत पेश सुपुर्द नामा के आवेदन को निरस्त कर दिया है मामले के अनुसार 3 मई 2019 को थाना कोतवाली की पुलिस ने स्टॉप डेंजर रोड से गर्रा की ओर जा रहे तीन युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया था इनकी तलाशी लेने पर रूपेश के पास से 9 एमएम की पिस्टल और एक जिंदा कारतूस पुलिस को मिला था पिस्टल की मैगजीन में तो जिंदा कारतूस थे पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में मामला पेश किया था आरोपियों ने जप्त पिस्टल को सुपुर्द नामे में लेने के लिए न्यायालय में आवेदन लगाया था जिसे न्यायाधीश राजेश शर्मा ने खारिज कर दिया है 5 बैहर न्यायालय के न्यायाधीश मधुसूदन जंघेल ने दवे सिंह सहित तीन अन्य आरोपियों की जमानत को रद्द कर दिया है 28 जून 2019 को आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ वन्य प्राणियों का शिकार किया गया था 6 अगस्त 2019 को कान्हा नेशनल पार्क के प्रतिबंधित क्षेत्र सूप खार की सेल बीट में दो सेही का शिकार किया था घड़ी थाने द्वारा वन्य प्राणी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था इस मामले में आरोपियों की जमानत को रद्द कर दिया गया है 6 तहसील मुख्यालय परसवाड़ा के ग्राम कनई निवासी महिला आग से बुरी तरह झुलस गई उषा सवाई नाम की महिला बुधवार की शाम 4 बजे बिजली चले जाने के बाद घर पर चिराग जलाकर कार्य कर रही थी इसी दौरान चिराग गिर जाने से महिला के कपड़ों ने आग पकड़ ली महिला का शरीर बुरी तरह जल गया महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला चिकित्सालय बालाघाट उपचार के लिए भेजा गया है 7 कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से लगे हुए बैगा बाहुल्य ग्रामों में पर्यटन को प्रोत्साहित करने और स्वरोजगार बढ़ाने के लिए भोपाल से अधिकारियों का एक दल आया शासन के निर्देशानुसार क्राफ्ट विलेज की स्थापना करने के लिए भोपाल से पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन इपको के अधिकारी यहां पहुंचे थे भोपाल से एटीट्यूड डायरेक्टर तन्वी सुंद्रियाल डायरेक्टर एमपी टूरिज्म मनोज सिंह कलेक्टर दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक दीपक तिवारी जिला पंचायत के सीईओ रजनी सिंह अपर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एसडीएम बेहर गुरुप्रसाद सहायक कलेक्टर दिलीप कुमार भी वन क्षेत्र में उपस्थित थे 8 कोरोनावायरस कहे जाने वाले सफाई कर्मचारियों को आज पांडरवानी पंचायत द्वारा काम से निकाल दिया गया है कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें निकाले जाने के विरोध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा सफाई कर्मचारियों का कहना है की ग्राम प्रधान एवं नेताओं ने उनकी मजदूरी नहीं थी उल्टे उन्हें काम से निकाल दिया 9 बालाघाट जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं वहीं 4 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी किए गए हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे के अनुसार 8 जुलाई को देर रात्रि जो रिपोर्ट प्राप्त हुई उसमें बालाघाट जिले में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं इनमें से 3 मरीज लांजी के पाल डोंगरी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे यह मरीज ग्राम परसोली के निवासी हैंमहाराष्ट्र के जलगांव से यह वापस आए थे इनमें दो पति पत्नी और एक युवती शामिल है एक अन्य मरीज वारासिवनी तहसील के ग्राम रजे गांव का निवासी है जो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से बालाघाट वापस आया था पॉजिटिव पाए गए चारों मरीजों को कोविड-19 सेंटर गायखुरी में भर्ती कराया गया है वही कोरोना पॉजिटिव गायखुरी के 4 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें वहां से डिस्चार्ज किया गया है 10 खैरलांजी के गर्रा-मोवाड़ हाईवे बनने के बाद काटे गए पेडों की छांव से वंचित हुए खैरलांजी को वापस हरा भरा करने की जिम्मेदारी खैरलांजी के कुछ युवाओं ने अपने कांधो पर उठाई है।इसी क्रम में वृक्ष सुरक्षा अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम को बीते 28 जून से शुरू किया गया है। जिसमें सुरक्षित परिसरों में कुल 200 पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत 08 जुलाई तक कुल 68 पौधे पूरी सुरक्षा के साथ रोपित किये गए हैं।