1 परासिया थाना अंतर्गत पिपरिया मार्ग पर गुरुवार को पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया टैंकर के पलटते ही ग्रामीणों के बीच पेट्रोल लूटने की होड़ मच गई। इधर घटना की खबर मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहाँ से हटाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण विवाद पर उतारू हो गए उन्हें भगाने पुलिस ने निगम के दमकल वाहन से उन पर पानी की बौछार करवाई, तब जाकर मामला शांत हुआ। 2 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के परिसर में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिमसें एसआईएस सिक्योरिटी, वर्धमान, एमआर स्किल सेंटर, अंबुजा फाउंडेशन, अशोक लीलेंड, नवभारत फर्टिलाइजर्स सहित आठ कंपनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में जनपद अंतर्गत 139 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया। जिसमें 90 बेरोजगारों का चयन भी हो गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजीविका मिशन के डीपीएम रेखा अहिरवार, जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन सुक्खन कावडे, विकासखंड प्रबंधक कमलेश सूर्यवंशी, रोजगार शाखा प्रभारी अमर बहादुर सिंह सहित आजीविका मिशन का मैदानी अमला उपस्थित रहा। विकासखंड प्रबंधक कमलेश सूर्यवंशी ने बताया कि कंपनियां शिविर लगाकर शिक्षित बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए चयन कर रही हैं जिसमें प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा सीधे रोजगार ही दिया जाएगा। इन्हे 12से 18 हजार रुपए तक मानदेय दिया जाएगा। 3 4 महिने पहले एसएएफ बटालियन ग्वालियर से नव आरक्षक सचिन सिंह सकवार ट्रेनिंग करने छिंदवाड़ा आया लेकिन 24 दिन तक घर नहीं पहुचने पर कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसके बाद लोकेशन और मोबाइल की डिटेल के बाद पुलिस जवान के नागपुर के हैदराबाद रोड स्थित एक ढाबे से ढंढ निकाला जवान यहां वेटर का काम कर रहा था । 4 भारी बारिश से वैसे ही किसानों के चौहरों में फसल को लेकर चिंता की लकीर उभर आई है रही सही कसर जंगली सुअर पूरी कर रहे है। हालात यह है जगंली सुअरों से फसलों को बचाने हाथों में लाठियां लेकर किसान खुद खेतों में उतर आए है। पिछले एक सप्ताह से उमरानाला के ग्राम तारा में यही स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों की नाराजगी इस बात पर है कि वन विभाग द्वारा जंगली सुअरों को खेतों में आने से रोके जाने कोई प्रबंध नहीं किए गए है। 5 एन एफ आई आर के 29 वें राष्ट्रीय अधिवेशन मे सम्मिलित होने मजदूर कांग्रेस यूनियन के 25 कार्यकर्ताओं के साथ छिन्दवाडा ब्रांच के रेलवे कर्मचारी उज्जैन गए जो 17 एवं 18 सितम्बर को उज्जैन में था, जिसमे 22 रेजोल्यूशन लिए गए जिनको तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हित को देखते हुए सर्व सम्मति से पास किया गया,जिसमें मुख्यतः एल डी सी ओपन टू आल, मोडिफाईड लार्जेस स्कीम लागू करना,एन पी एस को खतम करने जैसे बहुत सारे कर्मचारी हित के फैसले किए गए।एन एफ आई आर के महा सचिव डॉ. एम राघवैया जी ने खुले मंच मे यह घोषणा किया कि सरकार की कर्मचारी विरोधी निर्णय को किसी भी शर्त मे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।छिन्दवाडा टीम का नेतृत्व सचिव राज किशोर तिवारी एवं अध्यक्ष श्रीनिवास डोरा ने किया।