क्षेत्रीय
25-Feb-2020

1 प्रत्येक मंगलवार की तरह कलेक्ट्रेट कोर्ट में एडीएम राजेशाही द्वारा जन सुनवाई की गई जनसुनवाई में आम जनता से जुड़ी प्रत्येक समस्याओं को ध्यान में रखकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एडीएम राजेश सही द्वारा लोगों को राहत दी गई वाह ग्रामीण अंचलों की संयुक्त समस्याओं को भी संबंधित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई करने का समाधान किया 2 अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उमरिया लाड गांव से 25 ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में अपनी संयुक्त समस्या को लेकर एडीएम राजेशाही से अवगत कराया गया कि गांव में बन रहे बांध में 25 किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में जाने पर किसानों के पास जमीन नहीं बचेगी 3 जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले भर के एन आर एल एम की आज समीक्षा बैठक ली गई बैठक में मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा के अंतर्गत राष्ट्रीय आजीविका मिशन में हो रहे निर्माण कार्यों एवं अधूरे पड़े कार्यों की समीक्षा की गई एवं कई एन आर एल एम को समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए जिला पंचायत सीईओ नागेंद्र सिंह गजेंद्र सिंह नागेश ने निर्देशित किए एवं कार को प्रगति से करने के आदेश भी दिया 4 स्पोर्ट्स मीट जी एच रायसोनी विश्वविद्यालय, साईखेड़ा की सबसे बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में से एक है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट छात्र काफी उत्साही थे। इस वर्ष इंटरकॉलेज के छात्रों के लिए 7 दिनों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है।क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन , श्री प्रवीण बागड़े, जनपत, उपाध्यक्ष सौसर, डॉ। मीना राजेश,प्रतिक गजभिये, पत्रकार , श्री संदीप ठाकरे, सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में हुआ।छात्रों ने उनकी टीम के सदस्यों के लिए स्कोर कीपिंग, कमेंट्री, चीयरिंग, अंपायरिंग आदि जैसी गतिविधियों से रोमांचित किया। 5 मोखेड़ विकास खण्ड के ग्राम लिंगा में दोपहर के बाद रुक-रुक कर बारिश हुई इससे खेतों पर लगी गेहूं की फसल लेट गई है इससे किसानों को मायूसी हाथ लगी है किसान खेतों में गेहूं के बोझ को हटाने में जुट गए हैं क्षेत्र में दोपहर से बूंदाबांदी शुरू हो गई थी करीब आधे घंटे की हवा तूफान भरी बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल लोट गई जिन किसानों की फसल कट चुकी है उनकी खेतों में रखी हुई फसल भीगने से खराब हो गई किसानों का कहना है कि अब बारिश नहीं रुकी तो गेहूं की खड़ी फसलों के दाने काले हो जाएंगे किसान बेमौसम बारिश से क्षति उठा रहे हैं मौसम विभाग के अनुसार ठंडी हवाओं के साथ मौसम में आद्रता बनी रहेगी। 6 बालाजी पब्लिक स्कूल में आज 11वीं के छात्र छात्राओं द्वारा 12वीं 12वीं के छात्र छात्राओं को आज भावभीनी विदाई दी गई इतने दिनों से साथ मैं पढ़ने लिखने एवं आगामी समय में भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षकों द्वारा भी बच्चों को प्रेरित किया गया एवं मार्गदर्शन किया गया छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया 7 सांवले बाड़ी में चल रही रामकथा में आज छठवीं दिवस पर भगवान राम लक्ष्मण राम सीता राम वनवास की कथा सुनाइए हजारों लोगों ने प्रवचन कर्ता के मुखारविंद उसे भागवत कथा का आनंद लिया 8 माफिया दलन कार्रवाई के अंतर्गत जिला खनिज विभाग द्वारा छिंदवाड़ा के चंदनगांव क्षेत्र में बोदरी एवं कुलबेहरा नदी घाट में आकस्मिक कार्रवाई किए जाने पर अवैध रूप से उत्खनन करते हुए पाए जाने पर एक ट्रेक्टर को जब्त करके सिटी कोतवाली छिंदवाड़ा में अभिरक्षा में रखा गया है। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव एवं स्वाती ठाकुर सहित खनिज अमले ने चंदनगांव, रमगढ़ी, उमरानाला, तनसरा एवं छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र में सघन निरीक्षण किया गया। जिसमें एक ट्रेक्टर अवैध रेत का परिवहन करते हुए मिला। आगे की कार्रवाई खनिज नियमों के तहत की जाएगी। 9 सामाजिक परिवर्तन की शुरुआत समाज की पहली इकाई यानी घर से होती है ऐसी ही शुरुआत अपनी दिवंगत माताजी की स्वच्छता रखने की आदत को समाज तक पहुंचाने के लिये स्थानीय साहू परिवार ने स्टील की थालिया थाली बैंक को प्रदान कर प्लास्टिक मुक्ति की दिशा मे अनोखी पहल की है द्य अपने जीवन काल में प्लास्टिक से दूरी बनाकर रहने वाली स्व रामसुखी साहू की स्मृति मे उनके परिजनो ने थाली बैंक को थालीया उपलब्द्ध कराकर प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग से मुक्ति के लिये संदेश दिया है द्य स्थानीय व्यापारिक परिवार ने अपनी माताजी के निधन के बाद प्लास्टिक मुक्ति के लिये अखिल विश्व गायत्री परिवार और समाजसेवी पवन श्रीवास्तव को थाली बैंक मे 100 थालिया भेंट कर श्रृद्धांजली प्रदान की तामिया मे अपने दिवंगत परिजन की स्मृति में एक नवाचार से दी गई श्रद्धाजंलि इन दिनो चर्चायो में है द्य


खबरें और भी हैं