कोविशील्ड वैक्सीन को मिली मान्यता , लेकिन... भारत सरकार के सख्त रवैए के बाद ब्रिटेन कोविशील्ड को मान्यता देने को लेकर झुकता नजर आ रहा है। भारत ने इस पर जवाबी कदम उठाए जाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद ब्रिटेन ने भारत में कोविशील्ड की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को उनके देश की यात्रा के लिए मंजूरी दे दी है। हालांकि, अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर सवाल खड़े कर दिए हैं।ब्रिटेन सरकार का कहना कि वह वैक्सीन सर्टिफिकेट के मान्यता को लेकर भारत के साथ मिलकर काम कर रही है। मोदी अमेरिका दौरे पर रवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका के दौरे पर रवाना हुए। इससे पहले बयान जारी कर उन्होंने कहा कि यह दौरा अमेरिका से स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप मजबूत करने का मौका होगा। PM मोदी ने कहा, "मैं अमेरिका के महामहिम राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर 22-25 सितंबर, 2021 तक USA का दौरा करूंगा। इस दौरान मैं राष्ट्रपति बाइडेन के साथ वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और आपसी हितों के क्षेत्रीय व ग्लोबल मुद्दों पर विचार साझा करूंगा। महंत नरेंद्र गिरि महासमाधि में लीन महंत नरेंद्र गिरि को बाघंमरी मठ में भू-समाधि दे दी गई है। इसके साथ ही महंत ब्रह्म में लीन हो गए हैं। अंतिम प्रक्रिया नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में घोषित उत्तराधिकारी बलवीर ने संपन्न कराई। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर का स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में 5 डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट CM को बंद लिफाफे में भेजी जाएगी। शुरुआती रिपोर्ट में फांसी लगाने की बात सामने आई है। अफगानिस्तान में हमले में तीन लोगों की मौत अफगानिस्तान के जलालाबाद में आज सुबह हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मरने वालों में से दो तालिबान से जुड़े सदस्य थे और एक आम नागरिक था। तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में बोलने की इजाजत मांगी तालिबान ने इस हफ्ते संयुक्त राष्ट्र में विश्व नेताओं को संबोधित करने का प्रस्ताव रखा है। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर यह मांग की। मुत्ताकी ने सोमवार को समाप्त होने वाली महासभा की सालाना उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अपनी बात रखने की इजाजत मांगी है। जी एंटरटेनमेंट का सोनी पिक्चर्स के साथ होगा मर्जर जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच विलय को मंजूरी मिल गई है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ZEEL और SPNI (सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के बीच करार को मंजूरी दे दी है। बोर्ड का मानना है कि यह विलय शेयर धारकों और हितधारकों दोनों के लिए अच्छा साबित होगा। बीजेपी छोड़ने पर बाबुल का बयान बॉलीवुड गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो कुछ दिनों पहले ही BJP छोड़कर TMC में शामिल हुए हैं। सुप्रियो ने अपनी तुलना फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी से की। उन्होंने कहा कि क्या (मेसी) बर्सिलोना छोड़ना चाहते थे? परिस्थितियां ऐसी थीं कि वह प्रेस वार्ता के दौरान रो पड़े थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे एक अवसर के रूप में देखते हैं, लेकिन यह एक ऐसी जगह हैं जिसे मुझे प्यार और विश्वास के साथ स्वीकार किया गया है। IPL फेज-2 में भी कोरोना की एंट्री इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के फेज-2 पर कोरोना महामारी का साया मंडराने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से 4 घंटे 30 मिनट पहले खबर आई है कि हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हालांकि, BCCI ने कहा है कि मैच पहले से तय शेड्यूल पर ही होगा।