1 शिक्षक ने पत्नि व दो बच्चों के अपहरण करने का लगाया आरोप कलेक्टर से शिकायत कर न्याय दिलाने लगाई गुहार 2 किस वार्ड में किसका बजेगा डंका, बुधवार को चलेगा पता मतगणना को लेकर तैयारी पूर्ण 3 एकलव्य विद्यालय उकवा की छात्रा की मृत्यु का मामला दोनों छात्रावास अधीक्षकों का प्रभार हटाया गया बालाघाट के बिरसा क्षेत्र के ग्राम माटे निवासी शिक्षक मानिकलाल बघेल ने अपनी पत्नि व दो बच्चों के चार लोगों द्वारा अपहरण कर लेने की शिकायत जन सुनवाई में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा दी है। शिक्षक मानिकलाल ने कलेक्टर से मांग की है की पत्नि व बच्चों की शीघ्र पतासाजी कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किया जाए। शिक्षक ने इस अपहरण के पीछे अलना गढ़ी निवासी बलराम शांडिल्य दमोह निवासी वा कुमार बंजारा डोण्डियाटोला निवासी लखनसिंह पुसाम व बैहर निवासी सरजीत साहू का हाथ होने की शिकायत दी है। उन्होंने कलेक्टर से अपने परिवार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। नगरीय निकाय चुनाव के बालाघाट नपा व कंटगी नगर परिषद व लांजी नगर परिषद में पार्षदों के लिए द्वितीय चरण में हुये मतदान की मतगणना का कार्य बुधवार को सुबह 8 30 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। दोपहर तक किस वार्ड में किसका बजेगा डंका इसका भी परिणाम पता चल जाएंगा। मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना के एक दिन पूर्व सभी प्रत्याशियों की नतीजों को लेकर धड़कन तेज हो गई है। बालाघाट नपा के 33 वार्ड पार्षदों के मतगणना का कार्य पॉलीटेकनिक कॉलेज में किया जाएगा। मतगणना के लिए पॉलीटेकनिक कॉलेज में 33 टेबिल लगाई गई है। सुबह 11 बजे के बाद से परिणाम आना प्रारंभ हो जाएंगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा ग्राम जैतपुरी की निवासी प्रीत मरकाम की 18 जुलाई २०२२ को उसके घर पर मृत्यु होने एवं इस संबंध में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाये गये आरोपों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इसके साथ ही व्याप्त समस्याओं की जांच के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाकर उसे शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राहुल नायक ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा शिकायत की गई है कि छात्रा प्रीत मरकाम का स्वास्थ्य खराब होने पर उसके द्वारा अपने घर जाने के लिए छुट्टी मांगी जा रही थी। लेकिन अधीक्षक द्वारा उसे छुट्टी नहीं दी गई। अधिक स्वास्थ्य खराब होने पर छात्रा प्रीत मरकाम अपने घर चले गई थी। 18 जुलाई को छात्रा प्रीत मरकाम की मृत्यु हो गई है। जिसके चलते कलेक्टर के निर्देश पर एकलव्य विद्यालय उकवा की छात्रावास अधीक्षिक उच्च माध्यमिक शिक्षक चेतना गोंडाने एवं छात्रावास अधीक्षक माध्यमिक शिक्षक विजेन मेश्राम को छात्रावास संचालन कार्य हटा दिया गया और उनके स्थान पर अन्य शिक्षकों को छात्रावास अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है। कालेज के छात्रों ने रक्त दान देकर दीया अनेकता में एकता का परिचय. जिला प्रशासन एवम स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में लगाया गया रक्त दान शिविर 4 रक्त दान माह के अन्तर्गत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार मानवता की सेवा हेतु तहसील मुल्यालय सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में 18 जुलाई को सुबह 11बजे से रक्त दान शिविर का अयोजन किया गया. वही स्वर्गीय दिलिप भटेरे साशकीय विज्ञान एवं कला स्नातक महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया. आकाश सैयाम अभिषेक वरकडे अनिल घोड़ेस्वर और बीएससी सेकंडियर के छात्रों ने भी रक्त दान कर जरुरत मंद मरीज़ो को सहयोग प्रदान किया. वही खंड चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मराठे के द्वारा रक्तदाताओं के नेक कार्य को प्रसंसनीय कार्य बताए और सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. महिला के ऊपर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को ७ वर्ष की सजा माननीय सत्र न्यायाधीश दिनेश चंद्र थपलियाल ने न्यायालय के थाना किरनापुर के आरोपी मनोज रैहकवार को धारा 307 भादवि के अपराध में आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इस संबध में विमल सिंह सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 18 फरवरी 2021 को अजय दुबे सविता वैद्य कांताबाई आकाश टेकाम रोशनी एवं उसका पति मनीष उपाध्याय सभी लोग किरनापुर बस स्टैण्ड से उतरकर ताजर वाली गली से पैदल जा रहे थे। तभी पीछे से मोटरसायकल में एक व्यक्ति जिसका मुंह काले स्कार्फ से बंधा हुआ था आया और आहत को चलती मोटरसायकल से पीछे से लात मार दी जिससे आहत गिर गई और जब वो उठी तो आरोपी ने अपने पीठ के पीछे छिपाकर रखा हुआ धारदार छूरा और कत्ता निकाला और जान से मारने की नियत से रोशनी के गर्दन में बांये तरफ पीछे मारा जिससे उसे गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मृत्यु भी हो सकती थी।