1.अनहोनी गर्मकुंड मंदिर में लाखों की चोरी छिंदवाड़ा जिले के तामिया के अनहोनी प्रकृतिक गर्मपानी कुंड मंदिर में लाखो की चोरी का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अनहोनी गर्म कुंड मंदिर में जनबरी माह में मेला लगता है जिसमे लाखो रुपये चढ़ावा आता है।मंगलवार की मध्य रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने मंदिर की तीन दान पेटी पर हाथ साफ कर दिए वही मंदिर की दान पेटी मंदिर से एक किलोमीटर दूर जंगल मे खाली मिलीसूचना मिलते ही माहुलझिर पुलिस मौके में पहुची वही छिंदवाड़ा से भी फॉरेंसिक टीम मौके में पहुच कर जांच कर रही है। 2. जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस ग्राउंड पहुंचे जहां पर उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं को देखा और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा की। 3. सांसद नकुल नाथ ने किया युवाओं से संवाद नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके के बंगले में आज छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ पहुंचे जहां पर उन्होंने जिले के युवाओं से संवाद किया। इस दौरान युवाओं के द्वारा विभिन्न सुझाव सांसद को दिए गए और उनसे प्रश्न भी पूछे गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार महापौर विक्रम अहके कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे। 4. रामनवमी पर धूमधाम से निकलेगी शोभायात्रा शहर में प्रतिवर्ष राम नवमी के अवसर पर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष भी हिंदु उत्सव समिति के द्वारा भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें दूरदर्शन के रामायण धारावाहिक में लक्ष्मण का पात्र निभाने वाले कलाकार सुनील लहरी भी हिस्सा लेंगे। हिंदू उत्सव समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर शहर के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता की गई। जिसमें हिंदू उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। 5. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी बहना को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा लाडली लक्ष्मी बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 6.चैत्र नवरात्रि प्रारंभ माता मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़ हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र गुरुवार से प्रारंभ हो गई है। जिसके चलते चैत्र नवरात्रि की आज पहले दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बड़ी माता मंदिर छोटी माता मंदिरगुलाबरा स्थित सृष्टि माता मंदिरसंतोषी माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना कलश स्थापित किए गए हैं। सृष्टि माता मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस बार मंदिर में 851 मनोकामना घट कलश स्थापित किए गए हैं। जहां पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ 9 दिन के लिए घट कलश की स्थापना की गई है। 7. अनगढ़ हनुमान मंदिर पहुंचे सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ नववर्ष के अवसर पर आज अनगढ़ हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने संकट मोचन भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। यहां कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जहां पर लोगों को तिलक लगाकर सांसद नकुलनाथ में नववर्ष की बधाई दी। 8. जैव विविधता पर पीजी कॉलेज में कार्यशाला जैव विविधता और प्रकृति को लेकर पीजी कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा जैव विविधता और प्रकृति को लेकर अपने व्याख्यान दिए गए। 9. दिगंबर जैन महिला परिषद का कार्यक्रम अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद का कार्यक्रम आज शहर में संपन्न हुआ जिसमें दिगंबर जैन महिला परिषद की सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थी। इस अवसर पर कार्यक्रम में पद्मावती संभाग की संभाग अध्यक्ष कुमुदिनी परिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई। जिनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। 10. भगवान राम की निकली शोभा यात्रा गैलेक्सी कॉलोनी में भगवान श्रीराम का दरबार स्थापित किया जा रहा है। इस दौरान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है इसी क्रम में आज राम दरबार की प्रतिमाओ की शोभायात्रा निकालकर उन्हें नगर भ्रमण कराया गया जहाँ पर क्षेत्रवासियों के द्वारा जगह-जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। 11 पेंशनर्स भवन में होली मिलन समारोह पेंशनर्स भवन में मध्यप्रदेश आंचलिक साहित्यकार परिषद का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें परिषद के सभी पदाधिकारी और साहित्यकार मौजूद थे।