मनोरंजन
08-Jul-2022

एक्टर Ranveer Singh ने वैनिटी वैन में किया है सेक्स, एक्टर रणवीर सिंह ने कॉफी बिंगो सेशन में कई सीक्रेट्स खोले, जिनके बारे में बात करने से सेलेब्स बचते हैं. यहां रणवीर ने कबूला कि उन्होंने शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन में सेक्स किया है. रणवीर का ये सीक्रेट जानने के बाद करण जौहर शॉक्ड रह गए. उन्होंने रणवीर से तुरंत पूछ डाला, ये कैसे हुआ? क्या तुम्हें डर नहीं लगा कि कोई वैनिटी में आ जाएगा. मैं सिक्योरिटी की बात कर रहा हूं. तब आलिया ने कहा कि अंदर से दरवाजा लॉक किया होगा. फिर रणवीर बोले- ऐसा करने में रिस्क होता है, लेकिन ये एक्साइटिंग है. डायरेक्टर लीला मणिमेकलई के खिलाफ लुकआउट नोटिस अपने एक डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर को लेकर विवादों में घिरीं डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई दूसरे पोस्ट को लेकर घिर गई हैं। लीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें शिव-पार्वती सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। इधर, भोपाल पुलिस ने फिल्म 'काली' की डायरेक्टर लीला मणिमेकलई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। संदीप सिंह को फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकी बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह को हाल ही में फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद संदीप सिंह ने बुधवार को मुंबई के अंबोली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया। मुंबई पुलिस के अनुसार, शिकायत पर केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। संदीप को धमकी देने वाले शख्स ने फेसबुक पर मैसेज कर कहा कि उन्हें भी मूसेवाला की तरह मार दिया जाएगा। एक्ट्रेस आशा केलुन्नी यानी रेवती का आज 56वां बर्थ डे साउथ एक्ट्रेस आशा केलुन्नी यानी रेवती का आज 56वां बर्थ डे है। ये वहीं रेवती है, जो फिल्म लव में सलमान खान के साथ नजर आईं थीं। रेवती 80 और 90 के दशक की एकमात्र साउथ की एक्ट्रेस थीं जिन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम में फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता है।


खबरें और भी हैं