क्षेत्रीय
मां वैष्णो दुर्गा उत्सव समिति जवाहर चौक द्वारा गुरुवार रात्रि को कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया । जहां भोपाल डीआईजी इरशाद बली , एएसपी , सीएसपी , टी आई , डॉक्टर , नगर निगम दरोगा सहित कोरोना काल में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले योद्धाओं का शॉल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । इसके साथ ही वार्ड 32 के पूर्व पार्षद जगदीश यादव ने सभी का साफा पहनाकर स्वागत किया । और झांकी पर आने वाले लोगों को गिलोय , अश्वगंधा पौधे भी वितरित किए जिससे कि कोरोना महामारी में लोग अपना इम्यूनिटी पावर बढ़ा सकें । वहीं इस दौरान डीआईजी भोपाल शादाब अली ने मां कालका की आरती भी उतारी ।