गदर 2 लाएगी कमाई का तूफान... पहले ही कई जगह इसके शोज भरने वाले गदर 2 बनकर तैयार है. आने वाले शुक्रवार 11 अगस्त को थिएटर्स में गदर 2 रिलीज होगी. इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 भी थिएटर्स में होगी. दोनों फिल्मों में क्लैश जरूर है मगर गदर 2 के लिए जनता का क्रेज अलग लेवल पर चला गया है. बीते रविवार से लिमिटेड कैपेसिटी में सनी देओल की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी. मंगलवार से फिल्म की बुकिंग पूरी तरह खुली. पहले ही दिन से फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी जबरदस्त स्पीड से चल रही है कि रिलीज से ऑलमोस्ट एक हफ्ता पहले ही कई जगह इसके शोज भरने वाले हैं. कटरीना ने अपार्टमेंट से बालकनी व्यू की तस्वीरें शेयर कीं हाल ही में कटरीना को ट्रिप से मुंबई लौटते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया। ट्रिप से आने के बाद कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपने पति विक्की कौशल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में कटरीना अपने सी-फेसिंग घर की बालकनी में विक्की के साथ समय बिताते हुए दिख रही हैं। प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह बिंद्रा की पार्टी में दिखे आदित्य-अनन्या बीते दिन प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने बर्थडे पार्टी होस्ट की थी। शाहरुख खान सुहाना खान अनन्या पांडे और आदित्य रॉय सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पार्टी अटेंड करने पहुंचे। रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे अलग-अलग कारों में आए थे। अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर अपनी कार से उतरकर साथ में गेट की तरफ जाते दिखाई दिए। इस दौरान आदित्य टी-शर्ट पैंट में दिखे जबकि अनन्या सैफ्रन ड्रेस में दिखीं। 700 से 800 सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘लव यू शंकर श्रेयस तलपड़े तनीषा मुखर्जी और संजय मिश्रा स्टारर ‘लव यू शंकर 22 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। पुनर्जन्म पर आधारित इस फिल्म की कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो लंदन से बनारस आता है। चार भाषाओं में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में नाग के कैरेक्टर को भी हाइलाइट किया गया है। गदर 2 लाएगी कमाई का तूफान...