1. भाई बहन का अटूट पवित्र बंधन माने माने जाने वाला पर्व रक्षाबंधन 3 अगस्त को जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के चलते बहनों को भाइयों के घरों तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा सामना में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा सामना करना पड़ा। 2 . बालाघाट जिले में विगत 2 माह से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से किसान चिंतित हो गए थे ग्रामीण अंचलों ने किसानों के खेतों पर लगी फसल तेज धूप की वजह से खराब होने शुरू हो गई थी, लेकिन 3 अगस्त को हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी इसी तरह किसानों का मानना यह है कि आषाढ़ सावन शुरु हो गया है तो भादो में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं इससे किसानों की फसलों को पानी मिल जाएगा और फसल अच्छी होने के आसार नजर आएंगे । 3 देश के विभिन्न राज्यो से वापस आरहे प्रवासियो के लिए गाईड लाईन के अनुसार देश के विभिन्न भागो से प्रवासी मजदूरो के वापसी होने पर समीप में बनायें गये कोरोन्टाईन सेंटरो में कोरोन्टाईन होना है। लेकिन अगर क्वारंटीन सेंटर में ही मूलभूत सुविधा न हो तो क्या कहेंगे । ऐसा ही एक मामला बैहर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित गांव खुमरीटोला के प्राथमिक शाला में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में सामने आया है जहां लोगो को खाने पीने और बिजली तक की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। 4 सोमवार को बालाघाट शहर में भटेरा चौकी में कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति के घर पर जाकर तीन मकानों सहित कंटेनमेंट जोन बनाया गया है । तीनों मकान और परिवार के लोगों को होम कोरन टाईन कर दिया गया है और गली को सील किया गया है। इसके साथ वार्ड नंबर 2 बूढ़ी में पॉजीटिव आए, सिंगरौली के व्यक्ति केमकान को भी सील बंद किया गया । सीआरपीएफ श्रीनगर से आया व्यक्ति जिस मकान में रह रहा था उससे संबंधित तीन मकानों को क्वॉरेंटाइन क्षेत्र बनाया जाकर परिवारों को होम क्वारिंटीन कर दिया गया है और निर्देशित किया गया है कि इनकी सैंपल रिपोर्ट आते तक किसी भी परिस्थिति में मेल मिलाप ना करें । 5 . जिले में पिछले कई सालों से बाहरी राज्यों से चिटफंड कंपनी संचालित की जा रही थी और इन चिटफंड कंपनियों के संचालकों के द्वारा अपने अपने विभिन्न क्षेत्रों में एजेंट तैयार कर जनता को लूटने का काम किया जा रहा था। जो बाद में दुगनी राशि का लालच देकर उनकी राशि लेकर यह कंपनी भाग गई जिस पर अशोक पिता रामलाल के द्वारा वेल्किन इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के नाम से लिखित शिकायत पुलिस अधिकारी को दी गई । शिकायत के आधार पर जांच कर चिटफंड कंपनी खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया और वेल्किन इंफ्रा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित दो अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं तीन फरार आरोपी की तलाश जारी है उक्त आशय की बात जिले के एडिशनल पुलिस अधीक्षक के द्वारा पत्रकार वार्ता में कही गई l 6. बालाघाट कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों लिखना बालिका से गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया l 7. लामता क्षेत्र अंतर्गत चौकी चरेगांव थाना लामता में 25 जुलाई को सुरेंद्र पिता रूपचंद चौहान उम्र 50 वर्ष निवासी नेवर गांव चौकी चरेगांव थाना मे रिपोर्ट किया कि 24 जुलाई की रात्रि में प्रार्थी की नेवरगांव स्थित ऋषि पान की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर फोटोकॉपी मशीन व अन्य दुकान की सामग्री व नकदी रुपए किसी अज्ञात चोर चुरा ले गए पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया ।