राष्ट्रीय
24-Feb-2021

पुडुचेरी में लगा राष्ट्रपति शासन पुडुचेरी में कांग्रेस नीत वी नारायणसामी सरकार गिरने के बाद अब केंद्र ने वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय प्रस्ताव को मंजूरी दी अब बुजुर्गों को लगेगी वैक्सीन बुजुर्गों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही उनके कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है, 50 वर्ष से ऊपर के करीब साढ़े आठ लाख लोगों का टीकाकरण होगा, जिसमें अधिक आयु और बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों को पहले टीका लगाया जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का हुआ उद्घाटन दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। 1.32 लाख दर्शकों की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड का बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। राजस्थान बजट, कोई नया टैक्स नहीं लगाया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान का 2021-22 का बजट पेश किया। 2 घंटे 47 मिनट के बजट भाषण में गहलोत का पूरा फोकस कृषि, हेल्थ, एजूकेशन, यूथ और पर्यटन पर रहा। गहलोत ने राज्य की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया। एग्रीकल्चर सैक्टर पर खास फोकस रखते हुए अगले साल से कृषि का बजट अलग से पेश करने की घोषणा की। 75% से ज्यादा हेल्थेकयर वर्कर्स को लगा टीका भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की बढ़ती आशंका को देखते हुए वैक्सीनेशन को भी रफ्तार मिल गई है। अच्छी बात यह है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात समेत 12 राज्यों में रजिस्टर्ड हेल्थकेयर वर्कर्स में से 75% को वैक्सीन का कम से कम पहला डोज दिया गया है टिकैत और लक्खा समेत 6 लोगों के भड़काऊ भाषण 26 जनवरी को लाल किला हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू जेल में है, लेकिन उसके फेसबुक अकाउंट पर एक बार फिर वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो में दीप सिद्धू ने खुद को निर्दोष बताया है और किसान नेताओं के भड़काऊ भाषण दिखाए हैं। इस वीडियो में दीप सिद्धू प्रदर्शनकारियों को समझाता हुआ दिखाई दे रहा है। अनंतनाग में 4 आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए। अभी यहां कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। यह जानकारी पुलिस ने दी। इससे पहले CRPF ने कहा था कि इलाके में दो से तीन आतंकियों को घेरा गया है। आज 5 बजे तक चला शेयर बाजार आज शेयर बाजार में शाम को 5 बजे तक कारोबार हुआ। 3.45 बजे एनएसई में कारोबार शुरू हुआ है।इससे पहले 3.30 बजे प्री ओपन मार्केट कारोबार शुरु हुआ था। इसी के साथ बीएसई पर भी 5 बजे तक कारोबार हुआ । इसका कट ऑफ टाइम 5.30 बजे था । इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सिस्टम में आज सुबह 11:40 बजे खराबी आ गई। लोग जिस कीमत पर शेयर खरीदते हैं, वह कीमत एक्सचेंज पर दिखना बंद हो गई। इस वजह से ट्रेडिंग रोक दी गई।


खबरें और भी हैं