मनोरंजन
07-May-2022

यूजर बोले 'अंदर का सब दिख रहा' एक्ट्रेस दीपिका एयरपोर्ट पर अपनी कार से उतरीं और पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. ऐसे में उनकी फोटोज खिंचने लगीं और वीडियो भी बने. इसी बीच दीपिका की साइड से दिखता ऊप्स मोमेंट पैराजी के कैमरा पास में कैद हो गया. वीडियो में दीपिका पादुकोण को देखकर लग रहा है कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं है. हालांकि ट्रोल्स को इसपर बात करने का मौका मिल गया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने दीपिका का मजाक उड़ाया है. एक यूजर ने कमेंट लिखा, 'अंदर का सब दिख रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'इसकी चाल और पोस्चर को क्या हो गया है?' इसके अलावा बहुत से फैंस को दीपिका का लुक काफी पसंद आ रहा है. खाकर पोनीटेल में बंधे उनके बालों पर यूजर्स फिदा हुए जा रहे हैं. कृति सेनन का वर्कआउट वीडियो वायरल बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट के वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कृति ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फर्स्ट आउटडोर शूट किए हुए व्लॉग के बारे में बता रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस वर्कआउट करती दिख रही हैं। पोस्ट शएयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा, 'आप सबके लिए एक और व्लॉग। मेरा पहला आउटडोर वर्कआउट और यह बहुत मजेदार था।' कृति को आखिरी बार बच्चन पांडे में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्म में शहजादा, भेड़िया और गनपत शामिल हैं। अफवाहें हमारी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। जहीर का नाम सोनाक्षी के साथ जोड़े जाने पर अब एक्टर ने बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अब मैं अफवाहों की परवाह नहीं करता हूं। इसके साथ ही जहीर ने कहा कि अफवाहें हमारी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। डिप्लोमेट्स के लिए मन्नत पर पार्टी शाहरुख खान ने हाल ही में डिप्लोमेट्स के लिए मुंबई में अपने घर मन्नत पर पार्टी होस्ट की थी। पार्टी में फ्रांस, कनाडा और क्यूबेक जैसे कई देशों के काउंसिल्स शामिल हुए। डिग्निटरीज ने शाहरुख की खातिरदारी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर फोटोज शेयर की हैं। शाहरुख ब्लू टीशर्ट के साथ डेनिम में नजर आए।


खबरें और भी हैं