देश में कोरोना के केस 50 लाख से ज्यादा हो गए हैं। हर रोज 85 से 96 हजार के बीच नए मरीज सामने आ रहे हैं। यही ट्रेंड रहा तो नवंबर तक एक करोड़ केस हो जाएंगे। पिछले एक हफ्ते पर नजर डाले तो दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में आए। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण देश में उपजी आर्थिक स्थिति को लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार सरकार पर हमला बोला जा रहा है। कांग्रेस नेताओं द्वारा कोरोना काल में गठित किए गए पीएम केयर्स फंड को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। वहीं, एक बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को पीएम केयर्स फंड पर घेरा है और कहा कि इस दौरान भाजपा सरकार ने केवल खयाली पुलाव पकाए। राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक खयाली पुलाव पकाए: 21 दिन में कोरोना को हराएंगे, आरोग्य सेतु एप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है।' उन्होंने कहा, 'लेकिन एक सच भी था: आपदा में ‘अवसर’ पीएम केयर्स । फिल्म अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन के बॉलीवुड पर दिए गए बयान पर शिवसेना खासा खुश नजर आ रही है। शिवसेना ने आज अपने संपादकीय में जया बच्चन की जमकर तारीफ की और कहा कि जया बच्चन अपनी बेबाकी और सच बोलने के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। बुधवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि हिंदुस्तान का सिनेजगत पवित्र गंगा की तरह निर्मल है, ऐसा कोई दावा नहीं करेगा। लेकिन कुठ टीनपाट कलाकार दावा करते हैं कि सिनेजगत गटर है, ऐसा भी कुछ नहीं कहा जा सकता। सामना में लिखा गया कि जया बच्चन ने अपनी इस पीड़ा को व्यक्त किया है। वाराणसी के डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गईं। आग में करोड़ों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, डीरेका के प्रशाशनिक भवन के प्रौद्योगिकी केंद्र में बुधवार सुबह सुबह करीब सवा छह बजे आग लगी थी। इसकी सूचना से रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर सेफ्टी कार्यालय के कर्मचारी, अग्निशमन की तीन गाडियां, गेल की फायर सर्विस की गाड़ी, आरपीएफ और पुलिस पहुंच गई। भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) डॉ.वीजी सोमानी ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का उम्मीदवारों पर क्लीनिकल ट्रायल (चिकित्सकीय परीक्षण) फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी। डीसीजीआई ने दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए किसी भी उम्मीदवर को चुनने को रोकने वाले अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया । हालांकि डीसीजीआई ने इसके लिए जांच के दौरान अतिरिक्त ध्यान देने समेत अन्य कई शर्तें रखी हैं। एसआईआई से डीजीसीआई ने विपरित परिस्थतियों से निपटने में नियम के अनुसार तय इलाज की भी जानकारी जमा करने को कहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और जया शाह को बुधवार पेश होने को कहा है। सुशांत के पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती ने खुलासा किया था कि जब भी सुशांत, श्रुति मोदी से बैंक स्टेटमेंट दिखाने को कहते थे तो वो ऐसा नहीं करती थीं। वो मामला सुलझाने के लिए रिया चक्रवर्ती को बुला लेती थीं और इसके बाद स्टेटमेंट दिखाने वाली बात टल जाती थी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी आज एक बैठक करने जा रही है। इसमें पार्टी के सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह बैठक बुलाई है। लोजपा पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी की बिहार इकाई के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा कि उसे 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। राज्य से लोकसभा में लोजपा के छह सदस्य हैं और राज्यसभा में एक सदस्य इसके संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान हैं। यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे ने क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिस रूट पर ज्यादा भीड़ थी यानी प्रतीक्षा सूची ज्यादा थी, उसी रूट पर क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी। विभिन्न दिशाओं में चलने वाली ट्रेनों में 19 सितंबर से आरक्षित टिकट की बुकिंग शुरू की जाएगी। 21 सितंबर से यह ट्रेन ट्रैक पर उतरेगी। इनमें से अधिकांश ट्रेनें बिहार की ओर जाने वाली हैं। इस ट्रेन में हमसफर ट्रेन का कोच जुड़ा होने से क्लोन ट्रेनों से सफर करना यात्रियों को महंगा पड़ेगा। रेलवे बोर्ड ने 20 जोड़ी यानी 40 क्लोन ट्रेन चलाने का निर्देश जारी किया है। प्रसिद्ध केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को अगले माह से हेली सेवा की सुविधा मिल सकती है। कोविड महामारी के कारण अभी तक केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू नहीं हो पाया है जबकि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) मार्च माह में ही सिरसी, फाटा, गुप्तकाशी से हेली सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर चुका है। केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोले गए। लेकिन कोविड महामारी के कारण तीर्थ यात्री दर्शन के लिए नहीं आ पाए। यूकाडा ने इस बार केदारनाथ हेली सेवा के लिए समय पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी थी। लेकिन लॉकडाउन और बिना यात्रियों के हेली सेवा का संचालन बंद रहा। दिल्ली विश्वविद्यालय के नामी कॉलेज सेंट स्टीफंस ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अपने 11 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मंगलवार रात कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पिछले साल की तुलना में उछाल देखने को मिला है। इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कट ऑफ सामान्य श्रेणी के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए सर्वाधिक 99.25 फीसदी रही है। बीते साल 98.75 फीसदी थी। इस तरह कट ऑफ में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सूरत में प्रॉपर्टी का काम करने वाले कादर शेख ने कोरोना मरीजों के लिए 84 बेड वाला अस्पताल तैयार किया है। महज 20 दिनों में तैयार किए गए इस अस्पताल में 10 आईसीयू बेड हैं। सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है। यहां इलाज, खाना-पीना और दवाइयां तक मुफ्त में दी जा रही हैं। हालांकि अब इसका संचालन सूरत नगर निगम कर रहा है। देश की पहली हैप्पीनेस इंडेक्स के मुताबिक मिजोरम, पंजाब और अंडमान-निकोबार तीन सबसे खुशनुमा राज्य हैं। बड़े राज्यों में पंजाब, गुजरात और तेलंगाना अव्वल हैं और छोटे राज्यों में मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल शीर्ष पर हैं। खराब स्कोर करने वाले 10 राज्य जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, नगालैंड, राजस्थान, गोवा, मेघालय, ओडिशा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ हैं। इन राज्यों की क्रमशः रैंकिंग 27 से 36 है। लद्दाख में पैंगॉन्ग के आसपास भारत ने ना केवल चीन की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है, बल्कि अहम चोटियों पर भी कब्जा कर लिया है। यहां मात खाने के बाद चीन की सेना लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के दूसरे इलाकों में अपना मूवमेंट बढ़ा रही है। चीन ने अरुणाचल में एलएसी से 20 किलोमीटर दूरी पर अपनी सेना का मूवमेंट बढ़ा दिया है। यहां के बर्फीले इलाकों में भी सैन्य ठिकाने बना लिए हैं। सब्जियों की कीमतें पिछले एक हफ्ते में दोगुना बढ़ चुकी हैं। लोगों की थाली से टमाटर, प्याज आलू समेत अन्य हरी सब्जियां गायब हो रही हैं। यूं तो हर साल बरसात में हरी सब्जी महंगी होती है। लेकिन आलू, टमाटर और प्याज की कीमत इस बार बढ़ने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है। एक ओर तो कोरोना काल में वैसे ही लोगों की आमदनी घटी है, रोजगार कम हुए हैं। ऊपर से सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत ने आम आदमी को और परेशान करके रख दिया है। मुंबई के पाली हिल स्थित कंगना रनोट के ऑफिस तोड़ने के बाद बीएमसी ने यहां चेतक सोसाइटी को नोटिस जारी कर इसके मेंबर्स का ब्यौरा मांगा है। चेतक सोसायटी एक सहकारी समिति है। माना जा रहा है कि बीएमसी इस मामले में कोई और एक्शन ले सकती है। इससे पहले बीएमसी ने कंगना के खार स्थित घर में भी हुए अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस जारी किया था। अभी हफ्ते भर यूं ही उमस और गर्मी सताएगी और 23 सितंबर के बाद बारिश के आसार हैं। सितंबर का महीना और मानसून सक्रिय इसके बावजूद गर्मी और उमस का सितम बढ़ गया है। घरों में कुछ दिन पहले बंद हो चुके एसी, कूलर फिर से चालू हो गए हैं। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक मानसूनी सिस्टम बंगाल की खाड़ी से छत्तीसगढ़, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की ओर बन रहा है। उत्तर भारत में देश का पहला कुत्तों का ब्लड बैंक है, जहां हर साल करीब 25 से 30 हजार बीमार कुत्तों का इलाज किया जाता है। पंजाब के लुधियाना की गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में कुत्तों के लिए खास ब्लड बैंक स्थापित किया गया है। यह उत्तर भारत में कुत्तों के लिए पहला ब्लड बैंक है। यहां विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त या दुर्घटना में घायल कुत्तों को ब्लड, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा चढ़ाया जाता है।