क्षेत्रीय
08-Apr-2023

इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है। रमजान महीने के चलते राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में शाम को अलग-अलग जगहों पर रोजा इफ्तार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं । लेकिन राजधानी भोपाल में समाजसेवी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुनव्वर कौसर द्वारा पिछले 25 वर्षों से लगातार सामूहिक रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है । इस रोजा इफ्तार में हिंदू मुस्लिम दोनों वर्ग के लोग शामिल होते हैं । और राजधानी भोपाल की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हैं । इसी कड़ी में शुक्रवार शाम राजधानी भोपाल के एक निजी गार्डन में मुनव्वर कौसर द्वारा सामूहिक रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा अनिल मिश्रा सहित कई लोग शामिल हुए ।


खबरें और भी हैं