कोरोना में भारी उछाल! भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 88,284 मरीज,13 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 17,336 नए मामले कोरोना महामारी से दुनिया के कई देशों में अभी तक जंग जारी है. भारत में भी कोरोना के मामलों में काफी तेजी आई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 17,336 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है. ये 4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल है.. ये 4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल है. गुरुवार की तुलना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 4,294 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है. कोरोना मामले बढ़ने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई. वहीं 24 घंटों में कोरोना से 13 और लोगों की मौत भी हुई है. शिंदे के पास 49 विधायकों की ताकत, बोले- हमारे पीछे महाशक्ति गुवाहाटी में ठहरे महाराष्ट्र के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे से अब तक 49 विधायक जुड़ चुके हैं। एक वीडियो में शिंदे उनसे कहते दिख रहे हैं कि एक महाशक्ति राष्ट्रीय पार्टी हमारे पीछे है। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर विधायक वापस आते हैं तो पार्टी NCP और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार है। वहीं, शरद पवार ने कहा कि बागी विधायकों को कीमत चुकानी पड़ेगी।| शुक्रवार को जाकिया जाफरी की याचिका खारिज सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को जाकिया जाफरी की याचिका खारिज हो गई है. जाकिया जाफरी, 2002 के गुजरात दंगों में मारे गए पूर्व कांग्रेस सांसद हसन जाफरी की पत्नी हैं. उन्होंने दंगे की साज़िश के मामले में मजिस्ट्रेट के आदेश को चुनौती दी थी. राजस्थान के आसमान में दिखे आग के गोले राजस्थान में श्रीगंगानगर के आसमान में बुधवार रात रहस्यमयी रोशनी दिखाई दी। इसे पंजाब तक देखा गया। एक्सपर्ट के मुताबिक, ये उल्का पिंड नहीं हो सकते, क्योंकि ये नीचे से ऊपर की ओर जा रहे थे। यह आर्मी प्रैक्टिस का हिस्सा हो सकता है। वहीं, सेना ने कहा कि सेना की तरफ से कोई प्रैक्टिस नहीं की गई। आसमान में दिखे आग के गोले उल्का हैं, जो धरती पर गिरते वक्त ऐसी ही दिखती हैं। हत्या के 26 दिन बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना रिलीज पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 26 दिन बाद उनका नया गाना रिलीज हुआ। आ। पहले 6 मिनट में गाने को 4.77 लाख लोगों ने देखा। 4 घंटे में यह संख्या 60 लाख के पार हो गई। तीरंदाजी के वर्ल्ड कप स्टेज-3 के फाइनल में भारत भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम पेरिस में चल रहे वर्ल्ड कप स्टेज 3 के फाइनल में पहुंच गई है। दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर की तिकड़ी ने सेमीफाइनल में तुर्की की टीम को हराया।