क्षेत्रीय
07-Jan-2023

छतरपुर जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड में जहां लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं वहीं नौगांव में ऐसी घटना घटी जो मानवता का शर्मसार करती है आज तड़के कड़कड़ाती ठंड में एक नवजात बच्चा अस्पताल के बाहर लावारिस हालत में मिला है नवजात मिलने की सूचना पर अस्पताल के बीएमओ मौके पर पहुंचे और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया ।नवजात बच्चा ठंड से नीला पड़ गया था। डाक्टरों ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराकर उसका प्राथमिक उपचार किया अब बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है।नवजात को अब जिला अस्पताल रिफर करके भती कराया जायेगा बीएम ओ का कहना है इससे पहले भी लावारिस हालत नवजात बच्चों के मिलने की घटनाये यहां आ चुकी है अस्पताल प्रबंधक ने लावारिश नवजात की जानकारी नौगांव थाने में दी तो पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में लग गई है।


खबरें और भी हैं