मोहन भागवत का वीडियो वायरल RSS प्रमुख मोहन भागवत का वीडियो हुआ वायरल! - टाइटल मोहन भागवत का तिरंगा फहराने वाला वीडियो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हर घर तिरंगा अभियान को गति दी है. RSS ने शनिवार को अपने कार्यालय में तिरंगा फहराने का एक वीडियो जारी किया. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत तिरंगा फहरा रहे हैं. इसके साथ ही लिखा- 'स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएं. हर घर तिरंगा फहराएं. राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएं.' आज से देशव्यापी 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज से देशव्यापी 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू हो गया। देशभर में तिरंगा फहराया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली स्थित अपने निवास पर शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ तिरंगा फहराया। इसके साथ ही अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई। न्यूयॉर्क के अस्पताल में मौत से जूझ रहे रुश्दी भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी न्यूयॉर्क के अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। दूसरे दिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर रखा गया। शुक्रवार रात न्यूयॉर्क में उन पर जानलेवा हमला किया गया। वे यहां एक लाइव इंटरव्यू के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। नरसिंहानंद गिरि कर कर रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का विरोध जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का विरोध किया है. उन्होंने हिंदुओं से कहा, “तिरंगे का बहिष्कार करो, क्योंकि इस तिरंगे ने तुम्हें ही बर्बाद कर दिया है. हर हिंदू के घर पर हमेशा भगवा ध्वज होना चाहिए.” सोशल मीडिया पर यति नरसिंहानंद का ये वीडियो वायरल हो रहा है. जॉनसन एंड जॉनसन से कैंसर होने का खतरा जॉनसन एंड जॉनसन 2023 तक पूरी दुनिया में अपने बेबी टैल्कम पाउडर को बेचना बंद कर देगी। यह अमेरिका और कनाडा में 2020 में ही बंद हो चुका है। अब कंपनी टैल्क बेस्ड पाउडर की जगह कॉर्न स्टार्च बेस्ड पाउडर बेचेगी। दरअसल, दुनियाभर में दावे किए जाते रहे हैं कि इस बेबी पाउडर के इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा रहता है। सीएम एकनाथ शिंदे ने किया कैबिनेट का विस्तार महाराष्ट्र में लंबे इंतजार के बाद सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने कैबिनेट का विस्तार तो कर लिया है लेकिन मंत्री पद नहीं मिलने के कारण विधायक अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं. औरंगाबाद से 3 बार विधायक संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) मंत्री न बनाये जाने पर अपनी नाराजगी प्रकट करने लगे हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी उद्धव ठाकरे की तारीफ़ में ट्वीट करके जताई.