क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश में बेरोजगारी की मार झेल रहे छात्रों का सब्र का बांध टूट पड़ा है शुक्रवार को सब इंजीनियर और एमबीबीएस के छात्र राजधानी भोपाल पहुंचे राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर सभी छात्रों ने हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया इतना ही नहीं सभी छात्र काले कपड़ों में थे जिन्होंने रोजगार और भर्ती की मांग को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की ।