क्षेत्रीय
#hindinews #mpnews #congress शनिवार को को जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया । जिला कांग्रेस कार्यालय पर सभा को संबोधित करने के बाद तमाम कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए निकले इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही रोक लिया । जहां प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने बैरिकेट्स तोड़कर सीएम हाउस जाने की कोशिश की इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झड़प हुई । इस झड़प में कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोनू सक्सेना और प्रदर्शनकारी घायल हो गए । जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया ।