क्षेत्रीय
कोविड -19 के उपचार को लेकर चल रही महामारी के बीच ताजा खबर यह है कि सीहोर जिले के इछावर ब्लाक मे 07 कोरोना मरीजों का ईलाज घर पर ही चल रहा है । ब्लाक मेडिकल आफिसर डा . बीबी शर्मा ने बताया कि ब्लाक के पांच गांव कांकरखेड़ा , भाऊँखेड़ी , फांगिया , ढाबलामाता एवं रुपादी मे कुल 07 व्यक्ति आइसोलेटेड हैं । जिनमें भाऊँखेड़ी मे 03 व्यक्ति के कोरोना वायरस का उपचार घर ही किया जा रहा है । होम आइसोलेशन की पात्रता कोरोना संक्रमित हर - कोई व्यक्ति का उपचार घर पर नहीं होगा उसके लिए पात्रता के नियम भी स्वास्थ्य विभाग ने तय किए हैं ।