1 प्रदेश में झिंगा पालन की पैदावार बढ़ाने के लिए विगत २० वर्ष पूर्व शहर मुख्यालय से लगभग ५ किमी दूरी पर स्थित ग्राम गर्रा में करोड़ो रूपए की योजना से मत्सय विभाग के द्वारा झिंगा पालन के लिए क्रियान्वयन किया गया था। ताकि बालाघाट मे झिंगा पालन हो सके। लेकिन जनप्रतिनिधियो और सरकार के द्वेश भाव से शासन की योजना के तहत झिंगा पालन को बंद करा दिया गया ताकि नीजि झिंगा पालन को अधिक बढ़ावा मिल सके। जिस पर विगत दो वर्ष से मत्सय विभाग के द्वारा मछली पालन का कार्य शुरू किया गया है। 2 प्रदेश सरकार किसानों के हित में अनेको योजनाओं का आव्हान करते आई है। लेकिन यह योजना एक प्रकार से आगे पाठ पीछे सपाट का उदाहरण चरितार्थ दर्शाते हुए नजर आई। क्योकि आज भी ग्राम कनकी मे मंगल डोह उद्धवन सिंचाई योजना का क्रियान्वयन कर निर्माण कार्य खंडहर होते हुए नजर आ रहे है। हालांकि शिकायकर्ता ने इस मामले में बताया कि इस योजना के लिए पूर्व के समय मे किसानो राशि लेकर रसीद भी काटी गई थी। जिसका आज नामो निशान नही है। वही इस योजना के शुरू होते ही ७७ पंचायत के किसानो को भरपूर पानी मिल जाता। 3 जिले में कोरोना महामारी को लेकर हर कोई घबराया हुआ है। वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिले में अभी तक 20 लोग संक्रमित हो चुके है। अगले माह से नया शिक्षण सत्र शुरू होने जा रहा है। हांलाकि अभी 30 जून तक स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद लेकिन प्रशासन के निर्देश के बाद अगले माह से स्कूल शुरू हो सकते है। ऐसे में अब छात्र. छात्राओं के पालक भी अपने बच्चें को स्कूल भेजने को लेकर संशय में है। उनका कहना है कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है और छोटे बच्चों को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं होगा। इस बारे में जग ईएमएस टीवी ने अपने दर्शके से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि अभी कारोना काल में संक्रमण तेजी बढ़ रहा है और छोटी क्लास के बच्चे जैसे नर्सरीए केजी.1 केजी.2 के बच्च्ेा अपनी देखभाल खुद नहीं कर सकते है। 4 मूलनिवासी समाज के हित के लिए कार्य कर चुकी गोंड वंश की महारानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर समस्त जी एस यू चांगोटोला परसवाडा कार्यकर्ता एवं गोंड महासभा बालाघाट के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को गोंडवाना की धरोहर गोंडवाना की आन बान शान महारानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस मनाया गया एवं समाज को जागरूकता का संदेश देते हुए यह संकल्प लिया गया। 5 प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों एवं महंगाई को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों ने बुधवार को दोपहर १ बजे हनुमान चौक में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुये आरोप लगाये कि देश की जनता महामारी से त्रस्त होकर घरों में बैठी हुई है वहीं दूसरी ओर केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है। पिछले १ माह के दौरान के पेट्रोल के दामों में 9.26 पैसे और डीजल के दामो में 10.06 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी है। जिससे आमजनों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। आपदा के बीच सरकार पेट्रोलियम पदार्थ के दामों को बढ़ाकर मुनाफा कमाने का काम कर रही है। जहां महामारी के कारण लॉक डाउन होने से आम जनता वैसे ही परेशान है, वहीं पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में वृद्धि कर भाजपा की सरकारे जनता पर दोहरा हमला कर रही है। धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने डीजल व पेट्रोल की कीमतों में की जा रही वृद्धि को रोकने के लिए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 6 गोंडवाना साम्राज्य की शान वीरांगना रानी दुर्गावती के 456 वें शहादत दिवस पर बुधवार को जिला मुख्यालय में वीरांगना महारानी दुर्गावती चौक में मप्र आदिवासी विकास परिषद के द्वारा रानी दुर्गावती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बलिदान पर मप्र आदिवासी विकास परिषद बालाघाट के जिलाध्यक्ष भुवन सिंह कोराम ने समाज को एकजुट होने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि जिस तरह हमारे महापुरुषों ने समाज के लिए अपना बलिदान दिया है उसे प्रेरणा स्रोत मानकर अपने समाज हित के अच्छे कार्यों एवं संघर्षों में अपना योगदान पूरे जीवन काल देते रहें तथा उनकी जीवन गाथा स्मरण किया जाये। इस इस अवसर पर समाज जन भुवन सिंह कोराम, भरत लाल मंडावी, पीतम सिंह उईके, सेवक राम धुर्वे, वैभव मर्सकोले, मनोज कोड़ापे, विष्णु मर्सकोले, महेंद्र मसराम, महेश अनीता धुर्वे, संध्या कुवैती, दुर्गा कोर्राम, आदि समाज जन मौजूद थे। 7 बालाघाट जिले की स्वास्थ सुविधाओ का आलम यह है कि ग्रामीण अंचलो में बसने वाले लोगो को स्वास्थ सेवाओ लाभ नही मिल पा रहा है। जिससे विभिन्न प्रकार की बिमारियो से लोग संक्रमित हो रहे है। जबकि शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ सेवा प्रदान किये जाने का खूब डिंडौरा पीटा जा रहा है। कुछ इसी तरह की जानकारी जिले के ग्रामीण अंचलो विशेषकर वनांचल क्षेत्रो में बसने वाले गांवो की प्राप्त हो रही है। महिनो तक स्वास्थ कर्मी उन गांवो में पहुच नही पा रहे है। जिससे लोगो का हाल बेहाल हो गया है 8 कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा बालाघाट जिले के मैरिज लान, होटल एवं सामाजिक भवनों में कोरोना संकट के चलते शर्तों के साथ वैवाहिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रदान की गई है। लेकिन नगरीय क्षेत्र बालाघाट के मैरिज लान, होटल एवं सामाजिक भवनों के संचालकों द्वारा निर्देशों एवं शर्तों का पालन नहीं किये जाने पर बालाघाट एसडीएम अक्षय तेम्रावाल ने उन्हें नोटिस जारी किया है और निर्देशित किया है कि वे कलेक्टर द्वारा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।एसडीएम अक्षय तेम्रावाल ने मैरिज लान, होटल एवं सामाजिक भवनों के संचालकों को निर्देशित किया है कि वैवाहिक आयोजन में ५० से अधिक लोगों का जमाव नहीं होना चाहिए। आयोजन में ५० लोगों के भोजन की व्यवस्था फिजिकल डिस्टेंशिंग के साथ होना चाहिए। 9 स्थानीय बैहर नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रिटायर्ड व्याख्याता पी एम बेले की सौपोत्री एवं युवा समाजसेवी एडवोकेट सुनील बेले की पुत्री मानस्वी बेले का ६ वी कक्षा के लिये जिले मे पाचवां स्थान प्राप्त कर जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी मे चयन हुआ है, छात्रा ने इस सफ़लता का श्रेय अपनी माता ज्योति बेले एवं नगर के निजी शिक्षण संस्थान लिटिल किंगडम पब्लिक स्कूल के संचालक प्रवीण मिश्रा एवं समस्त टीचर स्टाफ़ के साथ स्थानीय वरिष्ठ शिक्षक के एल धाकडे को दिया छात्रा ने बताया कि उक्त चयन स्वयं की मेहनत एवं परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग तथा के एल धाकडे सर के मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया, चयन होने पर समस्त स्कूल स्टाफ़,परिवार के सदस्यों एवं परिचित,सम्बन्धियो ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाये की. 10 मनरेगा योजना के अंतर्गत अपने खेत में छोटा सा मीनाक्षी तालाब बनाकर वेदराम निरंतर तरक्की कर रहा है। वह पिछले कुछ वर्षों से मत्स्य पालन का कार्य कर रहा है। लेकिन इस वर्ष उसने मतस्य उत्पादन में नया रिकार्ड बना दिया है। वेदराम ने अपने मीनाक्षी तालाब में फंगेशियस प्रजाति की मछली का उत्पादन कर मात्र ८ माह के समय में ही १६ लाख रुपये की आय अर्जित की है। वेदराम के मीनाक्षी तालाब से इस वर्ष १५ टन मछली का उत्पादन हुआ है और उसे १० लाख रुपये की शुद्ध बचत हुई है लालबर्रा विकासखंड के ग्राम पांडेवाड़ा का मत्स्य पालक किसान है श्री वेदराम रहांगडाले। वेदराम के परिवार के पास अधिक खेती-बाड़ी नहीं है। १२ वी पास करने के बाद उसने इलेक्ट्रानिक में डिप्लोमा किया है। 11 कलेक्टर दीपक आर्य ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंजई, लालबर्रा के वरिष्ठ अध्यापक मुकेश नागरे को निलंबन से बहाल करते हुए उसे कंजई के विद्यालय में ही पूर्ववत पदस्थ करने के आदेश दिये है। उनके विरूद्ध संस्थित विभागीय जांच को निरंतर रखा गया है। विभागीय जांच में पाये गये तथ्यों के अनुसार गुणदोष के आधार पर निलंबन अवधि के निराकरण के संबंध में पृथक से निर्णय लिया जायेगा उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ अध्यापक मुकेश नागरे की ड्यूटी कोरोना संकट के दौरान कंजई चेक पोस्ट पर बाहर से मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों को लेकर आने वाले वाहनों की जांच के लिए लगाई गई थी। ११ मई २०२० की रात्री में बस क्रमांक एमपी-२८-पी-०५५९ को बिना जांच के कंजई बेरियर से जिले की सीमा में प्रवेश करा दिया गया था