राष्ट्रीय
15-Apr-2021

इलेक्शन वाले राज्य बंगाल में 420% बढ़े कोरोना केस पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक के आंकड़े से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में 420%, असम में 532%, तमिलनाडु में 159%, केरल में 103% और पुड्‌डुचेरी में 165% कोरोना केस बढ़ गए। औसत के तौर पर देखें तो इन पांच राज्यों में मौतों में भी 45% का इजाफा हो गया है। दिल्ली भी लॉकडाउन की जद में कोरोना के बढ़ते मामलों ने आखिरकार दिल्ली सरकार को भी सख्त फैसला लेने पर मजबूर कर दिया। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार को नई पाबंदियों के बारे में बताया। टीका उत्सव में 12% घटा वैक्सीनेशन देश में कोरोना वैक्सीन के संकट पर असमंजस बरकरार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 से 14 अप्रैल के बीच देशभर में कोरोना टीका उत्सव मनाने का ऐलान किया था। इसका खूब प्रचार-प्रसार भी किया गया। लेकिन covid19india.org के आंकड़े माने तो इस दौरान वैक्सीनेशन बढ़ने की बजाय 12% घट गया। महाराष्ट्र में 'ब्रेक द चेन' कर्फ्यू बुधवार रात 8 बजे से महाराष्ट्र में मिशन 'ब्रेक द चेन' शुरू हो गया है, जिसके तहत राज्यभर में CrPC की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। यानी आज के बाद एक स्थान पर 5 या ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे। यह नियम 1 मई की सुबह 8 बजे तक जारी रहेगा। रायपुर में अब तक एक लाख से ज्यादा संक्रमित छत्तीसगढ़ में काेरोनावायरस का कहर जारी है। संक्रमण की दूसरी लहर से रायपुर जिला सबसे अधिक प्रभावित है। यहां 100 लोगों की जांच करने पर 50 पॉजिटिव मिल रहे हैं। रायपुर में कल बुधवार को 3,960 पॉजिटिव मिले, जबकि 33 संक्रमितों की मौत हुई है। यूपी, गुजरात और हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं भी टलीं CBSE के बाद अब उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। उत्तर प्रदेश में अब 20 मई के बाद ही परीक्षाएं होने की संभावना है। यहां विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं और कक्षाओं को भी 15 मई तक टाल दिया गया है। क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल भी 15 मई तक बंद रहेंगे। दिल्ली HC ने दी निज़ामुद्दीन मरकज़ खोलने की इजाजत रमजान के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने निज़ामुद्दीन के मरकज़ को खोलने को लेकर बड़ा फैसला दिया. हाई कोर्ट ने मरकज में 50 लोगों को रमजान के महीने में 5 बार की नमाज पढ़ने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने फिलहाल चार फ्लोर खोलने के आदेश दिए हैं. बाकी और 3 फ्लोर को खोलने के लिए कोर्ट 16 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा. निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव की मौत हरिद्वार के कुंभ मेले में मध्य प्रदेश से आए निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में महामंडलेश्वर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. शेयर मार्केट ने दिया धोखा शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। सपाट खुले बाजार ने दिनभर लाल निशान में कारोबार किया, लेकिन अंत में लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 260 पॉइंट चढ़कर 48,803 पर बंद हुआ है। इसी तरह निफ्टी भी 76 अंक ऊपर 14,581 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं