मनोरंजन
01-Feb-2022

विक्की कौशल ने फोटो शेयर कर लिखा, ‘आगे क्या..... फैंस ने दे डाली पापा बनने की सलाह बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग खत्म कर मुंबई अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस दौरान अभिनेता ने अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, ‘आगे क्या?’ विक्की कौशल की ये तस्वीर फैंस को खूब पसंद आई। लेकिन हर कोई उनके कैप्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देता हुआ नजर आ रहा है। विक्की कौशल के इस कैप्शन के बाद ही अब फैंस उन्हें पिता बनने की सलाह दे रहे हैं। एक्ट्रेस शबाना आजमी कोविड पॉजिटिव एक्ट्रेस शबाना आजमी कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, मेरी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल मैं होम आइसोलेटेड हूं। जो लोग भी मेरे कॉन्टेक्ट में आए हैं, मैं उन सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि आप अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। 'वलीमई' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी साउथ सुपरस्टार अजीत स्टारर 'वलीमई' की नई रिलीज डेट मेकर्स ने अनाउंस कर दी है। 'वलीमई' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके पहले यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। ओमिक्रॉन के चलते मेकर्स ने रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। 'वलीमई' हिंदी, तमिल और तेलुगु के साथ कई भाषा में रिलीज होगी


खबरें और भी हैं