1 मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ और जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे की विशेष पहल पर कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में विधायक परासिया सोहनलाल वाल्मिक के मुख्य आतिथ्य और मप्र राज्य अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में जिला स्तरीय स्व.रोजगार ऋण मेला संपन्न हुआ । मेले में जिले के एक हजार 203 हितग्राहियों को 37 करोड 38 लाख 67 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये । जिसमें जिला उद्योग केन्द्र के 23 करोड़ 82 लाख 39 हजार रूपये, जिला पंचायत के एक करोड़ 11 लाख रूपये, खादी बोर्ड के 84 लाख रूपये आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के एक करोड़ 65 लाख 7 हजार रूपये, अंत्यव्यवसायी के 4 करोड़ 5 लाख 80 हजार रूपये, पिछड़ा वर्ग के एक करोड़ 25 लाख 80 हजार रूपये, शहरी विकास के 2 करोड़ 47 लाख रूपये और हस्तकरघा के 2 करोड़ 17 लाख 61 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र शामिल है । 2 मुख्यमंत्री निःषुल्क कन्या विवाह के आयोजन के संबंध में माननीय महापौर कांता योगेष सदारंग की अध्यक्षता में पार्षदो की अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई । बैठक में कार्यक्रम के संबंध में सर्वप्रथम तिथि आयोजन के संबंध में चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से 01 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित किये जाने की सहमति दी गई । बैठक में कार्यक्रम के प्रचार प्रसार करने, वार्डो से अधिक से अधिक जोड़ो को शामिल करवाने, योजना कार्यालय के साथ साथ निगम कार्यालय में भी रजिस्ट्रेषन करवाये जाने, धर्मागुरूओं एवं समाज के अध्यक्षों के साथ मीटिंग आयोजित करने, कार्यक्रम को भव्य बनाये जाने पर चर्चा की गई, बैठक में माननीय सभापति एवं पार्षदगण, निगम आयुक्त श इच्छित गढ़पाले, कार्यपालन यंत्री, सहायक आयुक्त एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे । 3 स्कूल बने हैं लेकिन शौचालय नहीं और यदि शौचालय है तो उसमें दरवाजे नहीं, चलो इन सब को बना भी दिया गया है तो शोचालय में पानी की व्यवस्था नहीं। वैसे तो एक विद्यालय की बात हो रही है जो जनपद पंचायत छिंदवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत ककई में स्थित है लेकिन कुछ विद्यालयों को छोड़ दें तो अधिकतर विद्यालयां में आधारभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। क्षेत्र के ककई ग्राम पंचायत में बने मिडिल स्कूल की प्राथमिक टीचर शिवकुमारी पाल ने भी विद्यालय की दुर्दशा के बारे में बताया है। विद्यालय में अक्सर ही पानी की समस्या रहती है। उन्होने बताया कि इस स्कूल का न तो प्रोग्रेस कम हुआ और न ही ज्यादा हुआ। 4 एन एफ आई आर नई दिल्ली के महामंत्री डॉ. एम राघवैय्या के आव्हान पर एवं साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री के एस मूर्ति के निर्देशन में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर कांग्रेस नागपुर मंडल के मंडल समन्वयक पीताम्बर लक्ष्मीनारायण के सफल नेतृत्व में कामठी रोड स्थित मंडल शाखा कार्यालय में संगोष्टि आयोजित की गई । 5 स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जनजागरण मंच द्वारा दशहरा मैदान छिंदवाड़ा में आयोजित चार दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों से आई हुई टीमों के मध्य घमासान जारी है । मंच के प्रचार प्रमुख दुर्गेश नरोटे ने जानकारी देते हुये बताया कि क्वार्टर फायनल में जगह बनाने के लिये आपस में जोर-आजमाईस जारी रही । सभी मैचों में जबरदस्त कांटे की टक्कर रही । देर शाम गोटेगांव नरसिंगपुर के विधायक जालमसिंह पटेल अतिथि के रूप में मैदान में उपस्थित हुये 6 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्युत विभाग श्रम कल्याण केंद्र छिंदवाड़ा के तत्वावधान में क्रिकेट मैच का आयोजन पी जी कालेज ग्राउंड धर्मटेकरी में 11 जनवरी को चार टीमे मध्यांचल संतरांचल कोयलांचल वनांचल के मध्य मैच खेले गए। प्रथम मैच मध्यांचल एवं वनांचल के मध्य खेला गया जिसमें वनांचल टीम विजयी रही। दूसरा मैच संतरांचल एवं कोयलांचल के मध्य खेला गया जिसमें कोयलांचल टीम विजयी रही। विजयी टीम वनांचल एवं कोयलांचल के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया । जिसमें वनांचल की टीम विजयी रही। 7 स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के पूरे देश में युवा दिवस के रुप में मनाया जाताहै। जिसको लेकर जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन नोनिया कर्बल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 जनवरी को सुबह 8रू50 से किया जाएगा इस दौरान पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना उपस्थित रहेंगे इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग रहे सभी जनप्रतिनिधियों और आम जनता से इस सूर्य नमस्कार में शामिल होने की अपील की है। 8 चौरई थाना अंतर्गत हुई हत्या की गुत्थी को चौरई पुलिस ने सुलझा लिया है शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई चौरई थाना प्रभारी ने बताया की चौरई थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई थी जिसमें चचेरे भाई ने ही अपने भाई की हत्या की सुपारी दी थी ।