धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद बजरंग दल कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर्नाटक में रविवार देर रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. कल कर्नाटक के शिवमोगा जिले में 26 साल के बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या होने के बाद तनाव बढ़ गया है. घटना रात के 9 बजे घटी. मिली जानकारी के अनुसार विक्टिम का नाम हर्षा है. वहीं पुलिस की माने तो शुरुआती जांच में इसे हिजाब विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जांच के दौरान पता चला की हर्षा ने हाल ही में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शॉल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी. फिलहाल शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए एहतियात के तौर पर शहर के सभी स्कूल और कॉलेज को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. मंत्री गौतम रेड्डी का सोमवार को निधन आंध्र प्रदेश सरकार में आईटी और उद्योग मंत्री मेकपाटी गौतम रेड्डी का सोमवार को निधन हो गया। गौतम रेड्डी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। बाइडेन पुतिन से सशर्त मिलने को तैया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन संकट को टालने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने को तैयार हो गए हैं। हालांकि, मुलाकात से पहले बाइडेन पुतिन से यूक्रेन पर हमला न करने का वादा चाहते हैं। अगर सब कुछ सही रहता है तो इस हफ्ते के आखिर में दोनों मिल सकते हैं। देश में कोरोना के 16,051 मामले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,051 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 206 लोगों की मौत हुई जो कि कल की तुलना में 400 कम है। शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन गिरावट शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 570 पॉइंट्स टूटकर 57,256 पर कारोबार कर रहा है। अब धीरे-धीरे ठंड का असर कम उत्तर भारत के कई राज्यों में खिलती धूप के कारण अब धीरे-धीरे ठंड (Cold Wave) का असर कम होता जा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो फरवरी के आखिरी सप्ताह तक बहती हवा के कारण हल्की ठंड रहेगी. जिसका असर मार्च के दूसरे हफ्ते तक देखने को मिल सकता है.