खेल
11-Feb-2020

1 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी अंडर-19 विश्व कप में टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. भारत को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट से हारकर खिताब गंवाना पड़ा. 2 भारत और मेजबान न्यूजीलैंड की टीमें आज (मंगलवारध्11 फरवरी) वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच खेल रही हैं. यह मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. 3 बांग्लादेश की सीनियर क्रिकेट टीम को पाकिस्तान ने टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हरा दिया. रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 और दूसरी पारी में 168 रन ही बना सकी. 4 पूर्व टेस्ट क्रिकेटर क्रेग मैक्डरमट और महिला खिलाड़ी शेरान ट्रेडरिया को सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. 5 भारतीय टीम के पूर्व राहुल कप्तान द्रविड़ एक खास अंदाज में नजर आए। फिलहाल भारतीय क्रिकेट की नई पौध को तैयार करने की जिम्मेदारी उठ रहे राहुल द्रविड़ ने तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ई पालानीस्‍वामी के साथ क्रिकेट खेला


खबरें और भी हैं