राष्ट्रीय
02-Mar-2020

1 हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित दिल्ली हिंसा मुद्दे को लेकर सुबह लोकसभा और विधानसभा में हंगामा हुआ। विपक्ष ने मुद्दे को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। 2 दिल्ली हिंसा को लेकर संसद परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को संसद में दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठा. राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर समेत कांग्रेसी सांसदों ने दिल्ली हिंसा को लेकर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है 3 निर्भया केसः राष्ट्रपति ने खारिज की पवन की दया याचिका निर्भया के दोषियों की 3 मार्च को फांसी टालने की याचिका पर सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। इसी दिन सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के तुरंत बाद ही दोषी पवन गुप्ता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका लगाई। 4 कोरोनावायरस रू भारत में दो नए मामलों की पुष्टि दिल्ली और तेलंगाना में मिले कोरोनावायरस के दो नए मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इन दोनों मरीजों के पुराने रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला है कि ये इटली और दुबई गए थे। इन दो मामलों के साथ ही देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। 5 दिल्ली में 47 मौतें ध् दंगा-अफवाह फैलाने वाले 57 गिरफ्तार दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 47 हो गया है। इसमें 44 मामले आर्म्स एक्ट के हैं। कुल 57 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है। 6 बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास 2 रॉकेट दागे गए इराक की राजधानी बगदाद में स्थित ग्रीन जोन में सोमवार तड़के दो रॉकेट दागे गए। इनमें से एक रॉकेट अमेरिकी दूतावास के पास गिरा। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इराक में अक्टूबर के बाद से अमेरिकी ठिकानों पर यह 20वां हमला है। 7 दिल्ली हिंसा सुनियोजित नरसंहार - ममता बैनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली हिंसा को नरसंहार बताया है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली की हिंसा सुनियोजित नरसंहार है. ममता बनर्जी ने केंद्र की सत्ता से बीजेपी को हटाने का आह्वान भी किया. 8 पार्षद ताहिर के घर तेजाब भरे ड्रम मिले, इन पर गंगाजल लिखा था आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के मौजपुर स्थित घर भारी मात्रा में सल्फ्यूरिक एसिड मिला है। घर के पास ही एक दुकान में तेजाब के बड़े ड्रम रखे थे, इन पर गंगाजल लिखा था। पड़ोसियों ने दावा किया है कि दंगे में इसी तेजाब का इस्तेमाल हुआ था। यह तेजाब इतना घातक है कि किसी व्यक्ति पर फेंकने के कुछ मिनटों में उसकी स्किन के साथ अंदरूनी अंगों तक को जला सकता है। 9 कोरोना वायरस के कारण अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट स्थगित दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोमवार को अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के 29वें सत्र को अप्रैल की जगह सितंबर में आयोजित कराने का फैसला किया गया. आयोजकों की ओर से जारी बयान के अनुसार अजलन शाह कप का आयोजन मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक होना था, लेकिन अब यह टूर्नामेंट 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा. 10 भारी तेजी के साथ खुला सेंसेक्स 153 अंक गिरकर हुआ बंद भारी तेजी के साथ खुला शेयर बाजार बाद में गिरावट के साथ क्लोज हुआ। आज सेंसेक्स जहां करीब 153.27 अंक की गिरावट के साथ 38144.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब 69.00 अंक की गिरावट के साथ 11132.75 अंक स्तर पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं